Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानें 10 ग्राम का नया रेट

Gold Rate Today latest update- दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 45 रुपए प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ. सोने के साथ-साथ चांदी का भाव भी चढ़ गया.

Today Gold Price, Gold, Gold price, 10 Gram gold rate, Gold price in Delhi

घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में तेजी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (Gold rate Today) 45 रुपए प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ. सोने के साथ-साथ चांदी का भाव भी चढ़ गया. एक किलोग्राम चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में 116 रुपए की तेजी आई. बता दें कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमत में हल्की उछाल आई थी.

सोने का नया भाव (Gold rate Today on 16 March 2021)
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 45 रुपए सुधरकर 44,481 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 44,436 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वैश्विक बाजार में सोना 1,730 डॉलर प्रति औंस पर नरम था.

चांदी की नई कीमत (Silver Price on 16 March 20201)
चांदी में भी चमक देखी गयी और इसका भाव प्रति किलोग्राम 116 रुपए बढ़कर 66,740 रुपए पर पहुंच गया. पिछले दिन का बंद भाव 66,624 रुपए प्रति किलोग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 26.11 डॉलर प्रति औंस के पिछले स्तर पर बनी रहीय.

क्यों आई सोने में तेजी?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 45 रुपए तेज रहा. न्यूयॉर्क कॉमेक्स (कमोडिटी एक्सचेंज) में सोने की मजबूती से स्थानीय बाजार में यह सुधार दिखा है.

अभी भी 45 हजार से नीचे है सोने का भाव
लगातार दो दिनों से बढ़ोतरी के बावजूद सोने की कीमत 45 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे है. इस समय सोना अगस्त के ऑलटाइम हाई 56,200 से करीब 11,719 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता है.

भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों से लगभग 20 फीसदी गिरावट आई है केंद्रीय बजट में सोने पर शुल्क घटा दिया जिससे कीमतों में कमी आई. इसके अलावा सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें भी गिर गई हैं, जिससे सोने की कीमतें काफी उचित स्तर पर आ गई हैं.

गोल्ड ETF के प्रति निवेशकों का आकर्षण बरकरार
निवेशकों का गोल्ड ईटीएफ (Gold ETG) के प्रति आकर्षण बना हुआ है. इस साल फरवरी में उन्होंने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 491 करोड़ रुपए निवेश किए. इससे पहले जनवरी में निवेशकों ने गोल्ज ईटीएफ में 625 करोड़ रुपए और दिसंबर में 431 करोड़ रुपए निवेश किए थे.

Published - March 16, 2021, 08:28 IST