Gold rate today: सस्ते सोने से आपकी हुई चांदी, होली ठीक पहले घट गया भाव

Gold rate today- दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में आज 1036 रुपए का उछाल आया और यह 64,276 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

Today Gold rate, Gold rate today, Latest Gold rate, Latest Gold price, Gold-Silver price, 10 Gram gold rate

होली से पहले सोने की कीमत में गिरावट (Gold rate today) देखी जा रही है. आज एकबार फिर से सोने की कीमत में गिरावट आई. केवल मार्च के महीने में सोना 1800 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 147 रुपए की गिरावट (Gold latest rate) के साथ 44081 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 44228 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 1 मार्च को 24 कैरेट सोने का भाव 45920 रुपए के करीब था. पिछले कुछ समय में सोने की मांग में तेजी आई है.

आज फिर से चांदी की कीमत में तेजी (Silver latest price) देखी जा रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में आज 1036 रुपए का उछाल आया और यह 64,276 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. गुरुवार को इसका भाव 63240 रुपए प्रति किलोग्राम थी. आज रुपए में तेजी दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 72.48 के स्तर पर बंद हुआ.

सोने का डिलिवरी रेट
डमेस्टिक मार्केट में फ्यूचर डिलिवरी वाले सोने की कीमत पर भी दबाव दिख रहा है. MCX पर दोपहर 4 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 97 रुपए की गिरावट के साथ 44598 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उसी तरह जून डिलिवरी वाला सोना 67 रुपए की गिरावट के साथ 45045 और अगस्त डिलिवरी वाला सोना 208 रुपए की गिरावट के साथ 45334 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने में तेजी देखी जा रही है. अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 1.35 डॉलर की तेजी के साथ 1,726.45 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

चांदी का रेट
डिलिवरी वाली चांदी में तेजी देखी जा रही है. इस समय MCX पर मई डिलिवरी वाली चांदी 241 रुपए की तेजी के साथ 65110 रुपए प्रति किलोग्राम और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 214 रुपए की तेजी के साथ 66100 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी में तेजी देखी जा रही है. मई डिलिवरी वाली चांदी 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 25.23 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

Published - March 26, 2021, 08:30 IST