Gold rate today: अप्रैल के पहले दिन सोने-चांदी के भाव में बंपर उछाल, जानें आज का रेट

Gold rate today latest update- ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold rate today) में जबर्दस्त उछाल आया.

Gold Silver price, Gold Price today, Silver Price today, Gold rate today, Silver rate today, 10 Gram gold rate

1 अप्रैल, वित्त वर्ष 2021-22 का पहला दिन और सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल. महीने की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. पिछले कुछ समय से सोना एक सीमित दायरे में घूम रहा है. लेकिन, नए वित्त वर्ष में कदम रखते ही इसके भाव में बड़ी तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold rate today) में जबर्दस्त उछाल आया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 881 रुपए की तेजी (Gold latest price) के साथ 44,701 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले यह 43,820 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत (Silver rate today) में भी तेजी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1071 रुपए की तेजी (Silver latest price) के साथ 63256 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले कारोबारी सत्र में यह 62,185 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. एजडीएफसी सिक्योरिटी के कमोडिटी एक्सपर्ट तपन पटेल ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का ऐसा असर दिख रहा है.

सोने का डिलिवरी भाव
सर्राफा बाजार की तेजी का असर MCX पर भी दिख रहा है. शाम के 4.45 बजे MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना 126 रुपए की तेजी के साथ 45061 रुपए प्रति दस ग्राम, अगस्त डिलिवरी वाला सोना 83 रुपए की तेजी के साथ 45317 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस समय इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1713 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

चांदी का भाव
इस समय चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है. MCX पर मई डिलिवरी वाली चांदी 58 रुपए की गिरावट के साथ 63756 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. उसी तरह जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 4 रुपए की गिरावट के साथ 64707 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 24.34 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

Published - April 1, 2021, 07:10 IST