गोल्ड की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी तेज

अमेरिकी करेंसी डॉलर में लगातार नरमी बनी हुई है, जिस वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

गोल्ड की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी तेज

सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग बढ़ने और अमेरिकी डॉलर में आई नरमी की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोने का भाव 61914 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर तक गया, जो MCX पर किसी भी नजदीकी वायदा सौदे के लिए अबतक की रिकॉर्ड ऊंचाई है. इस बीच विदेशी बाजार की बात करें तो कॉमेक्स पर कीमतों ने 1991 डॉलर प्रति औंस का ऊपरी स्तर छुआ है जो 10 दिन में सबसे ज्यादा भाव है.

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया है. गुरुवार को MCX पर दिसंबर वायदा के लिए चांदी का भाव 1020 रुपए बढ़कर 72372 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ है, चांदी की कीमतों ने 73392 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ है. विदेशी बाजार में गुरुवार को चांदी का भाव 24.16 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर तक गया है जो करीब 2 महीने में सबसे ज्यादा भाव है.

अमेरिकी करेंसी डॉलर में लगातार नरमी बनी हुई है, जिस वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है, गुरुवार को डॉलर इंडेक्स घटकर 103.88 के निचले स्तर तक आ गया था जो करीब 10 हफ्ते में सबसे निचला स्तर है. डॉलर की नरमी की वजह से कमोडिटी बाजार में अधिकतर कमोडिटीज की कीमतों को सहारा मिल रहा है.

कमजोर डॉलर के अलावा 2 युद्धों की वजह से भी सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है. इजरायल-हमास युद्ध और रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है. साथ ही दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की सोने में लगातार खरीद बनी हुई है, जो सोने की कीमतों को और सहारा रदे रही है.

Published - November 17, 2023, 08:28 IST