त्योहार से पहले सस्ते हुए सोना-चांदी, गोल्ड 57000 रुपए के नीचे

कॉमेक्स पर सोने की कीमतों ने 1830 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 20.87 डॉलर प्रति औंस का निचला स्तर छुआ है.

त्योहार से पहले सस्ते हुए सोना-चांदी, गोल्ड 57000 रुपए के नीचे

त्योहार से ठीक पहले देश में सोने और चांदी का भाव कम हो गया है. अमेरिकी डॉलर में आई जोरदार तेजी की वजह से विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और उसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा है. मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर दिसंबर वायदा के लिए सोने की कीमतों ने 56565 रुपए प्रति 10 ग्राम का निचला स्तर छुआ है. चांदी की बात करें तो MCX पर दिसंबर वायदा के लिए चांदी ने 65666 रुपए प्रति किलो का निचला स्तर छुआ. हालांकि दिल्ली हाजिर बाजार में सोने का भाव 57550 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

विदेशी बाजार की बात करें तो कॉमेक्स पर सोने की कीमतों ने 1830 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 20.87 डॉलर प्रति औंस का निचला स्तर छुआ है. विदेशी बाजार में सोने और चांदी का भाव करीब 7 महीने के निचले स्तर पर है. इससे पहले मार्च में सोने और चांदी का भाव इस स्तर के करीब था.

अमेरिकी डॉलर में आई जोरदार तेजी की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट आई है. मंगलवार को डॉलर इंडेक्स ने 107.21 का ऊपरी स्तर छुआ है जो 11 महीने में सबसे ऊपरी स्तर है. डॉलर की मजबूती की वजह से सोने और चांदी सहित अधिकतर कमोडिटीज की कीमतों पर दबाव है. डॉलर की मजबूती के अलावा घरेलू स्तर पर कमजोर मांग ने भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ाया है. पितृ पक्ष की वजह से भारतीय बाजारों में खरीदारी नदारद है.

गोल्ड के वैश्विक एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स भी अपने रिजर्व से सोने की बिक्री लगातार कर रहे हैं जिस वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों पर दबाव है. अगस्त के दौरान गोल्ड के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स ने अपने रिजर्व से 46 टन सोने की बिक्री की है और दुनियाभर के सभी गोल्ड ईटीएफ के पास अब 3341 टन गोल्ड रिजर्व बचा है.

Published - October 3, 2023, 07:27 IST