63500 हुआ 10 ग्राम सोने का भाव, निवेश मांग बढ़ने से तेजी

MCX पर दिसंबर वायदा के लिए भाव ने 62934 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर को छुआ है

Gold Price

निवेश मांग बढ़ने, अमेरिकी डॉलर में गिरावट और मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 750 रुपये बढ़कर 63,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. ब्रोकिंग कंपनी HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. सिर्फ हाजिर बाजार ही नहीं बल्कि वायदा बाजार में भी कीमतों ने नई ऊंचाई को छुआ. कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर फरवरी वायदा के लिए भाव ने 62934 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर को छुआ है. विदेशी बाजार की बात करें तो वहां पर भाव बढ़कर 2052 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर तक गया.

बुधवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में भाव 800 रुपए बढ़कर 79000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर कीमतों ने मार्च वायदा के लिए 77370 रुपए प्रति किलो का ऊपरी स्तर छुआ है. वहीं विदेशी बाजार में चांदी का भाव 25.23 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर तक गया है.

HDFC सिक्योरिटीज में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में नरमी के अलावा फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी के बयानों से ऐसे संकेत मिले कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अगले साल ब्याज दरें कम करना शुरू करेगा. इससे कारोबारी धारणा को बल मिला.

डॉलर की बात करें तो डॉलर इंडेक्स पर दबाव लगातार बना हुआ है. बुधवार को डॉलर इंडेक्स ने 102.38 का निचला स्तर छुआ है जो करीब 3 महीने में सबसे निचला स्तर है. डॉलर में आई इस गिरावट की वजह से ही कमोडिटीज में ज्यादा तेजी देखी जा रही है.

Published - November 29, 2023, 06:51 IST