Gold Price Today: सुरक्षित निवेश के तौर पर बेहतर विकल्प माने जाने वाला सोना घरेलू और विदेशी बाजार में फिर एक बार नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. एक ओर जहां विदेशी बाजार में सोने का भाव 2,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार में भी भाव 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अप्रैल वायदा ने 69,699 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. वहीं विदेशी बाजार में भी सोने का भाव 2,308.80 डॉलर प्रति औंस की ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया.
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और बढ़ती महंगाई की चिंताओं की वजह से सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. जानकारों का कहना है कि मध्य पूर्व में तनाव और रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच सोने की सुरक्षित निवेश मांग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
ईरान-इजरायल में तनाव बढ़ा
ईरान-इजरायल में तनाव बढ़ने की वजह से भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले में ईरान के दो जनरल और पांच अधिकारी की मौत हो गई है. ईरानी राजदूत हुसैन अकबरी ने हमले का बदला इसी तीव्रता और कठोरता से लेने का संकल्प लिया है. जानकारों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा मई या जून में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है.
आंकड़ों के मुताबिक विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में इस साल अभी तक करीब 11 फीसद की मजबूती दर्ज की गई है. विदेशी बाजार में लगातार सातवें दिन सोने की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है. बता दें कि महंगाई के खिलाफ हेजिंग और राजनीतिक-आर्थिक अनिश्चितता के समय सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर उपयुक्त माना जाता है.
दिनभर की बड़ी बिजनेस खबरें देखने के लिए अभी डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप