सोने की कीमतों में आई हल्की तेजी, जानें आज कितना पहुंचा 10 ग्राम का भाव

Gold price- सोने की कीमतें फिलहाल 11 महीने के निचले स्तर पर हैं. अगस्त 2020 में रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए के बाद से लगातार सोना फिसल रहा है.

Today Gold Price, Gold, Gold price, 10 Gram gold rate, Gold price in Delhi

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव (Gold price today) मंगलवार को 35 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 43,996 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत (Silver price today) भी 553 रुपए के उछाल के साथ 65,621 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 65,068 रुपए प्रति किलोग्राम था.

अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना लाभ के साथ 1,696 डालर प्रति औंस पर था. लेकिन, चांदी 25.50 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमत (Gold price on 9th March) में मजबूती आई.

MCX पर गोल्ड फ्यूचर में भी आज तेजी रही. हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से सटोरियों ने अपने सौदे बढ़ा दिए जिससे मंगलवार को वायदा बाजार में सोना 212 रुपए बढ़कर 44,430 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 212 रुपए यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 44,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस अनुबंध के तहत 11,976 लॉट के लिए सौदे किए गए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सटोरियों के बाजार में अपने सौदों को और बढ़ाने की वजह से वायदा बाजार में तेजी रही.

सोने की कीमतें (Gold Prices) फिलहाल 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. पिछले साल अगस्त में अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए के बाद से लगातार सोना फिसल रहा है. इस साल की शुरुआत से अब तक सोने के दाम में 5,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, सोने और चांदी की कीमतों में जल्द ही रिकवरी की उम्मीद है. फिलहाल, ट्रेडर्स को 44,200 के स्तर पर खऱीदारी करनी चाहिए. वहीं, 43900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए. सोने में 44,800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए. वहीं, चांदी में 65,600 रुपए के स्तर पर खरीदारी दिखती है, 64,900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं, 66,900 के स्तर के लिए खरीदारी करके चलें.

गोल्ड एनालिस्ट और बाजार के जानकार मान रहे हैं कि ऐसा फिलहाल संभव नहीं है कि सोने का भाव अगस्त की कीमतों को क्रॉस करते हुए दिखाई दे. हालांकि, कीमतें रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे हैं. लेकिन, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सोने में निवेश का अच्छा मौका है.

Published - March 9, 2021, 06:29 IST