Gold Price Today: सोने और चांदी की नई कीमतें जारी, जानें 10 ग्राम Gold का भाव

Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में बढ़त के चलते सोमवार यानी 1 मार्च 2021 को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव बढ़ गया.

Today Gold Price, Gold, Gold price, 10 Gram gold rate, Gold price in Delhi

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में तेजी दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में बढ़त के चलते सोमवार यानी 1 मार्च, 2021 को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price Today) 241 रुपए बढ़ गया. सोने की तरह चांदी के भाव (Silver Price Today) में भी आज तेजी आई. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 781 रुपए बढ़ गई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल बुलियन मार्केट में मजबूत ट्रेंड से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है.

आज का सोने और चांदी का भाव
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 241 रुपए बढ़कर 45,520 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 45,279 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का दाम बढ़कर 1,753 डॉलर प्रति औंस हो गया

सोने की तरह चांदी भी चमकी. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 781 रुपए चढ़कर 68,877 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 68,096 रुपए किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 26.90 डॉलर प्रति औंस रही.

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च 2021 को 22 कैरेट सोने का भाव चेन्नई में 43,550 रुपए, मुंबई में 44,940 रुपए, दिल्ली में 45,200 रुपए, कोलकाता में 45,460 रुपए, बेंगलुरु में 43,050 रुपए, पुणे में 44,940 रुपए, अहमदाबाद में 45,550 रुपए, जयपुर-लखनऊ में 45,200 रुपए और पटना में 44,940 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव पटना में 45,940 रुपए, जयपुर-लखनऊ में 49,300 रुपए, अहमदाबाद में 47,550 रुपए, पुणे में 45,940 रुपए, बेंगलुरु में 46,970, कोलकाता में 48,340 रुपए, दिल्ली में 49,300 रुपए, मुंबई में 45,940 रुपए और चेन्नई में 47,510 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

सोने में तेजी की वजह
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में बढ़त से घरेलू बाजार में मजबूती आई है. इसके अलावा रुपए की तेजी पर ब्रेक से सोने के भाव सपोर्ट मिला है.

Published - March 1, 2021, 07:40 IST