दशहरा से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी भी कमजोर

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

दशहरा से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी भी कमजोर

वैश्विक स्तर पर कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 61,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 250 रुपए की गिरावट के साथ 75,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,977 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत भी नुकसान के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस रह गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड आय में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतें कई माह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं.’’

गांधी ने कहा कि आगे कारोबारियों का ध्यान भू-राजनीतिक तनाव और वृहद आर्थिक आंकड़ों पर रहेगा…

Published - October 23, 2023, 07:36 IST