Gold price Outlook: देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है. वहीं, कुछ इलाकों में इसकी शुरुआत हो चुकी है. एक और लॉकडाउन का खतरा देश की आर्थिक राजधानी पर भी मंडरा रहा है. यही वजह है कि सोने का रंग एक बार फिर चढ़ने लगा है. पिछले दिनों सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. देश में इस वक्त 22 कैरेट सोने का भाव 44,701 रुपए प्रति 10 ग्राम (Today Gold price) पर है. अगस्त 2020 में सोने ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. वहां से सोने का भाव मौजूदा दर के हिसाब से 11500 रुपए नीचे है. मतलब अब भी सोने में निवेश का अच्छा मौका बन सकता है.
सोने में आगे क्या होने वाला है? अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिहाज से देखें तो अगस्त में सोने का भाव 2010 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम पर पहुंचा था. उस रेंज से अब तक प्राइस करेक्शन के साथ कीमतों में 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एनालिस्ट के मुताबिक, सोने में आगे भी गिरावट रह सकती है. माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है. इसके बाद वापस तेजी का रुख देखने को मिल सकता है. अगर भारतीय बाजारों की बात करें तो सोना करीब 38,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की आशंका के बीच एनालिस्ट इस बात से भी इनकार नहीं करते कि शॉर्ट टर्म में सोने का भाव (Gold Price outlook) चढ़ सकता है.
एनालिस्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता देख लोग एक बार फिर सुरक्षित निवेश की तरफ रुख करेंगे. ऐसे में सोने का भाव में फिर तेजी दिखाई दे सकती है. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर इसकी संभावना थोड़ी कम है. इसलिए प्राइस में बहुत ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिलेगा. लेकिन, सोने में निवेश बढ़ता है तो कीमतें उछलेंगी जरूर.
Must Read: क्या आपको पता है कि आप कितना सोना रख सकते हैं?
छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी देंगे मजबूती एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाल ही में सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया था. लेकिन, एक रात में ही अपने फैसला को बदल दिया. लेकिन, ये अच्छा संकेत नहीं है. आने वाले दिनों में स्मॉल सेविंग्स पर ब्याज की कटौती हो सकती है. इस वजह से भी लोग सोने में निवेश की तरफ बढ़ सकते हैं, जो फिर से सोने की कीमतों को सहारा देगा. सोना और ब्याज दर एक दूसरे से अलग चाल चलते हैं. पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है.
फिजिकल गोल्ड के बढ़ सकते हैं दाम निवेश के लिए सोना खरीदने का सही वक्त है. क्योंकि, आने वाले दिनों में सोने की डिमांड बढ़ने वाली है. अगले दो महीने अगर सबकुछ ठीक रहता है तो सोने की डिमांड में इजाफा होगा. शादियों का सीजन, अक्षय तृतीया से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. यह डिमांड फिजिकल गोल्ड में देखने को मिल सकती है. इसका असर सोने की कीमतों पर भी दिखाई देगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।