Gold Price Today: सोने- चांदी की कीमतों मे गिरावट, जानिए क्या है भाव
Gold Silver Price: सोने की कीमत 93 रुपये की गिरावट के साथ 70,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई जबकि चांदी की कीमत 436 रुपये की गिरावट के साथ 81,188 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में चल रहे उठा-पटक के बीच आज घरालु बाजार में सोने और चांदी की कीमतों मे गिरावट हुई है. 13 अगस्त, मंगलवार को सोने की कीमत 93 रुपये की गिरावट के साथ 70,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई जबकि चांदी की कीमत 436 रुपये की गिरावट के साथ 81,188 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
एमसीएक्स पर आज का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 93 रुपये यानी 0.13 फासद की गिरावट के साथ 70,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट 436 रुपये यानी 0.53 फीसद की गिरावट के साथ 81,188 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें सोने का 17,454 लॉट का कारोबार हुआ, जबकि चांदी का 28,447 लॉट का कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नजर डालें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.02 फीसद की तेजी के साथ 2,504.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.80 डॉलर प्रति औंस रह गयी. यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी सोने और चांदी की कीमतों में आज भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. दरअसल, वैश्विक स्तर पर कई देशों के बीच चल रहे युद्धों के चलते बाजार में अस्थिरता बनी हुई है.
Published - August 13, 2024, 07:50 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।