नई दिल्ली से अमेरिका तक महंगा हुआ सोना, अगले 3 महीने में बना सकता है नया रिकॉर्ड हाई

Gold price outlook: सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सोने का भाव ऊपर जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 3% महंगा हुआ है.

GOLD SILVER PRICE TODAY, GOLD, SILVER, BULLION, MUMBAI, CHENNAI, KOLKATA, DELHI

ज्वेलर्स की हड़ताल से सोने की कीमतों में आ सकती है तेजी

ज्वेलर्स की हड़ताल से सोने की कीमतों में आ सकती है तेजी

Gold Price Outlook: कोरोना के अंधकार में सोना चमक बिखेर रहा है. एक बार फिर सोने के भाव में तेजी आई है. लगातार चढ़ते दाम निवेशकों के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं. फिलहाल, कीमतें 47 हजार के ऊपर बनी हुई हैं. लेकिन, आने वाले कुछ महीनों में यह तेजी से 50 हजार के पार निकल सकती हैं. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर सोने का भाव 50 हजार क्रॉस करता है तो जल्द ही कीमतें 52 हजार तक पहुंच सकती हैं. वहीं, कुछ का मानना है कि अगले तीन महीने में कीमतों में बड़ा उछाल भी देखने को मिल सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर अगर लगाम नहीं लगी तो कीमतें रिकॉर्ड हाई को भी क्रॉस कर सकती हैं.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, MCX पर सोना 47,500 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि जुलाई अंत तक सोना एक बार 50 हजार के पार निकल सकता है. अगर ज्यादा तेजी आई तो यह 52 हजार के पार भी निकल सकता है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, महामारी के बढ़ते केस से सोने में निवेशकों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में अगले कुछ महीने गोल्ड (Gold Price Outlook) के लिए अच्छे हैं. जल्द ही यह 50 हजार के पार निकल सकता है. वहीं, अगर हालात नहीं सुधरे तो साल के अंत तक सोना और बढ़ सकता है.

क्यों बढ़ रहा सोना का भाव?
एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना के कारण एक बार फिर दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल है. हालांकि, यह पिछले साल की तरह नहीं है. लेकिन, फिर भी शेयर बाजार पर असर डालने के लिए काफी है. निवेशक फिर से शेयरों से पैसा निकालकर सोने में डाल रहे हैं. इससे सोने को सपोर्ट मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर कमजोर हो रहा है. इतना ही नहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है. इससे भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है. कुल मिलाकर नई दिल्ली से लेकर अमेरिका तक सोने के भाव चढ़े हुए हैं. कीमतों में आगे (Gold Price Outlook) भी तेजी जारी रहने का अनुमान है.

विदेशी बाजारों में सोना 1,773 डॉलर प्रति औंस के पार
सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सोने का भाव (Today Gold price) तेजी से ऊपर जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 3% महंगा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव $1,773 प्रति औंस के पार निकल गया है. 1 अप्रैल को सोना 1,730 अमेरिकी डॉलर पर था.

अप्रैल में 3 हजार रुपए महंगा हो चुका है सोना
अप्रैल महीने में सोना के भाव (Gold price in India) में 7% की तेजी आई है. करीब 3 हजार रुपए बढ़कर सोना 47,169 पर पहुंचा है. देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्सपर्ट को सोने में आगे और तेजी आने का अनुमान जता रहे हैं. वहीं, अप्रैल में चांदी भी 9% महंगी हुई है. 31 मार्च को अब बाजार बंद हुआ था तब चांदी 62,862 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी, जो अब 68,810 रुपए पर पहुंच गई है. अप्रैल में चांदी 5,948 रुपए महंगी हुई है.

52 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बनने से सोना महंगा होने लगता है. कोरोना के कारण दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है. इसका सीधा फायदा सोने को मिल रहा है. आने वाले महीनों में सोना (Gold price today) फिर 50 से 52 हजार तक पहुंच सकता है.

पिछले साल 56 हजार पर पहुंचा था सोना
पिछले साल आई महामारी कोरोना के चलते सोने का भाव रिकॉर्ड हाई (Gold price record high) पर पहुंचा था. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर था. इस बार हालात पिछले साल की तुलना में ज्यादा गंभीर हैं. लेकिन, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निवेशकों में पिछले साल जैसा डर नहीं है. वह समझदारी से निवेश कर रहे हैं. बाजारों ने अच्छा पैसा दिया है, इसलिए सीमित निकासी ही हो रही है. लेकिन, सोने की कीमतों को मिलता सपोर्ट यह संकेत देता है कि इसमें अभी और तेजी आ सकती है.

Published - April 21, 2021, 04:38 IST