अमेरिका में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी भविष्य में ब्याज दरों को लेकर केंद्रीय बैंक के बयान के बाद कमोडिटी बाजार में हलचल मची हुई है. कच्चे तेल के भाव में भारी उतार-चढ़ाव है. ब्रेंट क्रूड का भाव पहले घटकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया और फिर रिकवर होकर 73 डॉलर तक पहुंच गया. इसी तरह सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. विदेशी बाजार में सोने का भाव ने 2085 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर बृहस्पतिवार को कीमतें 61490 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचीं. सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है. साथ में अमेरिकी डॉलर में गिरावट है. डॉलर इंडेक्स घटकर 100 तक आ गया.
फेड के कदम का असर
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की तरफ से बुधवार रात को ब्याज दरों में 0.25 फीसद की बढ़ोतरी की है. पिछले साल मार्च से लकर अब तक ब्याज दरों में यह 10वीं बढ़ोतरी है. अमेरिका में अब ब्याज दर बढ़कर 5 फीसद से 5.25 फीसद हो गई है जो 16 साल का ऊपरी स्तर है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने भविष्य में ब्याज दर बढ़ाने को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था जिस लिहाज से प्रदर्शन करेगी. उस लिहाज से ब्याज दरों को लेकर फैसला होगा. बैंक ने साफ कर दिया है कि भविष्य में इंटरेस्ट रेट बढ़ाने पर रोक का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.
क्या करें निवेशक?
साल 2023 की शुरुआत में एमसीएक्स पर सोने का भाव 55,017 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. आज इस धातु ने 61,490 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ. पिछले चार महीने में इसके भाव में करीब 12 फीसद का उछाल आ चुका है. पिछले एक साल में सोने ने 15.24 फीसद का रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल का कुल रिटर्न 34.25 फीसद रहा है. आगे कैसे रहेंगे सोने के भाव, इस बारे में केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया बताते हैं कि अगले दो महीने में सोना 62,500 का स्तर छू सकता है. दिसम्बर के अंत तक सोने के भाव 65,000 रुपए तक देखे जा सकते हैं. इस तरह चालू कैलेंडर वर्ष में सोना 65,000 के स्तर पर देखा जा सकता है. इस तरह साल 2023 में सोना 18 फीसद तक का रिटर्न दे सकता है. मौजूदा स्तर पर खरीदारी में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. अगर भाव में कुछ नरमी आती है निवेश का बढ़िया मौका साबित हो सकता है.