यूएस फेड के फैसले से सोने की कीमतों में आया उछाल, जानिए कब गिरेगा भाव?

फेड ने बुधवार को ब्याज दरों को स्थिर रखा, लेकिन हाल की निराशाजनक महंगाई आंकड़ों को देखते हुए भविष्‍य में दरों में कटौती के संकेत दिए

यूएस फेड के फैसले से सोने की कीमतों में आया उछाल, जानिए कब गिरेगा भाव?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों को स्थिर रखने के फैसले का असर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पड़ा. फेड के निर्णय से गुरुवार सुबह सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. अमेरिकी सोना वायदा 1% बढ़कर 2,333.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. यह पिछले सत्र में 1% से ज्‍यादा चढ़ने के बाद स्‍पॉट गोल्‍ड 0.3% बढ़कर 2,323.66 डॉलर प्रति औंस हो गया था. वहीं चांदी 0.6% बढ़कर 26.79 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम लगभग 1% बढ़कर 958.95 डॉलर और पैलेडियम 0.8% बढ़कर 956.31 डॉलर हो गया.

अनुमान के मुताबिक यूएस फेड ने बुधवार को ब्याज दरों को स्थिर रखा, लेकिन हाल की निराशाजनक महंगाई आंकड़ों को देखते हुए अमेरिकी रिजर्व ने भविष्‍य में दरों में कटौती के संकेत दिए. फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि उनका मानना है कि इस साल के आखिर तक दौरान महंगाई में गिरावट आएगी. अंतिम दौर में ब्‍याज कटौती पर विचार किया जा सकता है. ऐसे में माना जा सकता है कि ब्‍याज कटौती के बाद ही सोने की कीमत में बनीं तेजी कम हो सकती है. फेड बैठक के बाद शॉर्ट टर्म ब्याज दर वायदा में भी वृद्धि हुई है क्योंकि व्यापारियों को उम्‍मीद थी कि केंद्रीय बैंक इस वर्ष कम से कम एक बार दर में कटौती जरूर करेगा. अब निवेशक अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो शुक्रवार को आने वाली है.

तीन साल के निचले स्‍तर पर नौकरी के मौके

अमेरिकी श्रम विभाग की एक रिपोर्ट से पता चला है कि मार्च में अमेरिका में नौकरी के अवसर तीन साल के निचले स्तर पर आ गए हैं, जबकि नौकरी छोड़ने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है. इसके अलावा बुधवार को जारी एडीपी रोजगार रिपोर्ट से पता चला कि अमेरिकी में निजी पेरोल में अप्रैल में अपेक्षा से अधिक वृद्धि हुई है.

Published - May 2, 2024, 09:13 IST