Gold-Silver Price: चांदी 94,200 रुपए के पार, सोने की चमक भी बढ़ी

24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपए बढ़कर 75,170 रुपए हो गई

Gold-Silver Price: चांदी 94,200 रुपए के पार, सोने की चमक भी बढ़ी

Gold-Silver Price 21 May: सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने का वायदा भाव MCX पर  73,988 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वायदा बाजार में चांदी की कीमत में तेजी देखनो को मिली. शुरुआती कारोबार में  चांदी वायदा की कीमत बढ़कर 94,200 के स्‍तर पर पहुंच गई.

शहरवार देखें सोने के भाव

गुडरिटर्न्‍स के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 75,170 रुपए है. कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट सोने का भाव यही है. जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 75,320 रुपए, बेंगलुरु में यह 75,170 रुपए और चेन्‍नई में 75,290 रुपए है. 22 कैरेट सोने की बात करें तो मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में इसकी कीमत 68,910 रुपए है. वहीं दिल्‍ली में 22 कैरेट सोने के भाव 69,060 रुपए, बेंगलुरु में 68,910 रुपए और चेन्‍नई में 69,010 रुपए है.

यूएस फेड करेगा ब्‍याज में कटौती

अमेरिकी में सोने की कीमतें मंगलवार को बढ़ीं जिसका असर भारतीय बाजार में देखने को मिला. पिछले सत्र में यह रिकॉर्ड शिखर के करीब थीं. डेटा से पता चला है कि अमेरिकी उपभोक्ता कीमतें अप्रैल में उम्मीद से कम बढ़ीं, ऐसे में महंगाई ने नीचे आ रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यूएस फेड सितंबर में दर में कटौती कर सकती है.

क्‍या कहते हैं आंकड़े?

0110 GMT पर स्‍पॉट गोल्‍ड 0.1 प्रतिशत बढ़कर 2,428.14 डॉलर प्रति औंस पर था. सोमवार को ये 2,449.89 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं स्‍पॉट सिल्‍वर 1.3 फीसदी बढ़कर 32.25 डॉलर प्रति औंस हो गई, वहीं प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 1,045.80 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी गिरकर 1,023.25 डॉलर हो गया.

Published - May 21, 2024, 12:01 IST