Gold Price: बीते सप्ताह गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तेजी दर्ज की गई है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price) बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है.
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 272 रुपये की तेजी के साथ 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 272 रुपये या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 11,024 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.74 प्रतिशत बढ़कर 1,782.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.
एमसीएक्स पर जुलाई वायदा चांदी की कीमत में कमजोरी है. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 110 रुपए गिरकर 67,488 रुपए हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 25.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने पिछले हफ्ते बाजारों को यह संकेत देकर चौंका दिया कि वह उम्मीद से जल्दी ब्याज दरें बढ़ाएगा. नतीजतन, अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कई महीनों के हाई पर पहुंच गया, जिससे नॉन-इंट्रेस्ट भुगतान सोने की अपील कम हो गई.
इस बीच, सोने की कीमतों में गिरावट ने ईटीएफ (ETF) खरीदारों को आकर्षित किया. दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (exchange-traded fund), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) की होल्डिंग शुक्रवार को 1.1 फीसदी बढ़कर 1,053.06 टन हो गई, जो गुरुवार को 1,041.99 टन थी. रॉयटर्स के मुताबिक, कीमतों में गिरावट के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के बाद, भारत में खुदरा मांग में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.
(PTI इनपुट के साथ)