रिकॉर्ड हाई पर पहुंची सोने की कीमतें, जानें ताजा भाव

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है.

रिकॉर्ड हाई पर पहुंची सोने की कीमतें, जानें ताजा भाव

घरेलू और विदेशी बाजार में सोने का भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. विदेशी बाजार में सोने ने 2,286.39 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को छू लिया है. वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोना अप्रैल वायदा 69,487 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है.

सोमवार को दिन के कारोबार में विदेशी बाजार में सोने में करीब 2 फीसद की तेजी के साथ 2,280 डॉलर प्रति औंस के आस-पास कारोबार करते हुए देखा गया. कारोबार के दौरान भाव ने 2,286.39 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी दिन के कारोबार में सोने में करीब 1,100 रुपए की मजबूती के साथ 68,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया.

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के संकेत

बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के द्वारा मई या जून में ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी की वजह से पोर्टफोलियो में विविधता लाने के प्रयास के तहत दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों की सोने में खरीद बढ़ने से कीमतों में मजबूती आई है.

चीन के केंद्रीय बैंक की खरीद जारी

आंकड़ों के मुताबिक चीन में सोने की उपभोक्ता मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. साथ ही वहां के केंद्रीय बैंक की ओर से भी सोने की खरीदारी लगातार जारी है. चीन के केंद्रीय बैंक ने जनवरी के बाद फरवरी में भी सोने की खरीद बढ़ाई है और कुल 12 टन सोना खरीदा है. चीन का केंद्रीय बैंक लगातार 16 महीने से सोने का खरीदार बना हुआ है और उसकी कुल गोल्ड होल्डिंग बढ़कर 2257 टन हो गई है.

पैसों को बढ़ाने के लिए क्‍या अपनाएं तरकीब, जानने के लिए डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप

Published - April 1, 2024, 01:39 IST