Gold latest price: डॉलर में तेजी के बीच आज सप्ताह के पहले दिन कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी (Gold Silver rate) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए की मामूली गिरावट (Gold latest price) के साथ 44949 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44964 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. रुपए के मुकाबले डॉलर 18 पैसे की तेजी के साथ 73.30 के स्तर पर बंद हुआ.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत (Gold international rate) में गिरावट देखी जा रही है. इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून डिलिवरी वाला सोना 4.05 डॉलर की गिरावट (-0.23%) के साथ 1,724.35 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. MCX पर शाम के 3.40 बजे जून डिलिवरी वाला सोना 143 रुपए की गिरावट के साथ 45275 रुपए के स्तर पर और अगस्त डिलिवरी वाला सोना 99 रुपए की गिरावट के साथ 45526 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
चांदी (Silver rate today) की बात करें तो उसमें भी 216 रुपए की गिरावट आई है. गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 64,222 रुपए प्रति किलोग्राम रही. इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 64,438 रुपए प्रति किलोग्राम थी. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. इस समय मई डिलिवरी वाली चांदी 0.11 डॉलर की गिरावट (-0.46%) के साथ 24.83 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
पिछले कुछ समय से डॉलर में लगातार तेजी आ रही है. इस समय डॉलर इंडेक्स 93.09 के स्तर पर है. रुपए के मुकाबले डॉलर 21 पैसे की तेजी के साथ 73.33 के स्तर पर बंद हुआ. इधर शेयर बाजार में आज जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 870 अंकों की गिरावट (-1.74%) के साथ 49159 के स्तर पर बंद हुआ. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है और यह 1.72 पर पहुंच चुका है. यील्ड में उछाल आने से शेयर बाजार पर दबाव बढ़ता है.
इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखी जा रही है. दोपहर के 3.45 बजे क्रूड ऑयल 1.36 डॉलर की गिरावट (-2.10%) के साथ 63.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था. उसी तरह अमेरिकी WTI क्रूड 1.25 डॉलर की गिरावट (-2.03%) के साथ 60.20 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था.