सोने की कीमतों (Gold Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 44 हजार रुपए के आसपास हैं. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सही वक्त है. लेकिन, सोना खरीदते वक्त कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे. जरूरी है कि आप सोने की खरीदारी से पहले कुछ बातें समझ लें. खासकर इसकी कीमतों (Gold Jewellery Price) को लेकर जानकारी जरूरी है. दरअसल, टीवी या अखबारों में दिखने वाले सोने के दाम बाजार के रेट से अलग होते हैं. क्योंकि, बाजार में सोने की कीमतें हमेशा कैरेट के हिसाब से तय होती हैं. इसलिए जब भी सोना खरीदें पहले कैरेट का भाव पूछ लें और उस हिसाब से ही कैलकुलेश करें.
खुद कैलकुलेट करें सोने की कीमतें 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. लेकिन, इसकी ज्वैलरी नहीं बनाई जाती है. 24 कैरेट सोना काफी मुलायम होता है, इसलिए इसकी ज्वैलरी बनाना आसान नहीं. अभी 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Jewellery Price) 44 हजार रुपए के आसपास है ऐसे में 22 कैरेट सोने का दाम (Gold carat price) (44700/24)x22=40333 रुपए होगा. ऐसे ही 20 कैरेट गोल्ड की कीमत भी तय होगी. मतलब (44000/24)x20=36,666 रुपए प्रति 10 ग्राम.
Must Read: Gold Price Today: 11 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता है सोना, जानिए आगे कीमतों में क्या होने वाला है?
91.66% शुद्ध होता है 22 कैरेट सोना आमतौर पर ज्वैलरी (Gold jewellery) के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जो 91.66% शुद्ध होता है. 1 कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1/24% गोल्ड, यानी आपका सोना केवल 4.16% ही शुद्ध है. अगर आपकी ज्वैलरी 22 कैरेट की है तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66 यानी आपके आभूषण में इस्तेमाल सोने की शुद्धता 91.66% है. 24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता. 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता का पता चलता है.
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना बाजार में सोना मिलावट करके भी बेचा जाता है. इसलिए इस धोखाधड़ी से बचने के लिए हॉलमार्क (Hallmark) का निशान जरूर देखें. हॉलमार्क सरकारी गारंटी होती है. हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3% का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।