सोने की कीमत अगस्त 2020 में 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ने के बाद मार्च 2021 में घटकर 45,000 रुपये के नीचे आ गई. और अब फिर से सोने की चाल में तेजी आई है. सोने में निवेश के लिए बाजार में कई विकल्प हैं – जैसे सोवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स, डिजिटल गोल्ड और इन सब के साथ फिजिकल गोल्ड खरीदने का विकल्प तो है ही. लेकिन इस हर एक विकल्प में निवेश से पहले ये समझना होगा इनमें निवेश पर कितना खर्च या कॉस्ट आएगा.
यहां समझिए गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ETF और डिजिटल गोल्ड में निवेश पर लगने वाले शुल्क कितने हैं और इसका आपके इन्वेस्टमेंट पर कितना असर पड़ेगा.
अगर आप सोने के सिक्के, बार या गहने जैसे फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं तो उस पर 3 फीसदी का GST चार्ज देना होता है, चाहे आप कितनी भी रकम का सोना खरीदें.
डिजिटल गोल्ड: फोनपे, पेटीएम या स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से डिजिटल सोना खरीद सकते हैं. इसके अलावा Safe Gold प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सोना खरीदा सकता है.
यदि आप PhonePe या Paytm से खरीदते हैं, तो आप इसे अधिकतम 5 वर्षों के लिए रख सकते हैं. उसके बाद आपको इसे सिक्के या बार में बदलना होगा या बेचना होगा.
अगर आप सेफगोल्ड प्लेटफॉर्म पर हैं तो आप इसे 2 साल तक फ्री में होल्ड कर सकते हैं. उसके बाद प्रत्येक 2 ग्राम सोने के लिए आपसे प्रति माह कुल सोने के मूल्य का 0.05% शुल्क लिया जाएगा.
गोल्ड ईटीएफ: आप अपनी क्षमता के अनुसार निवेश कर सकते हैं. लेकिन कुल टर्नओवर वैल्यू पर लेन-देन शुल्क का अतिरिक्त 0.003% खर्च करना पड़ता है. इसके अलावा, ग्राहक पर 18% लेनदेन शुल्क भी लगाया जाता है.
सेबी 1 करोड़ रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से 10 रुपए स्टाम्प शुल्क वसूल करता है. हालांकि, ETF में किसी को भी इनपुट टैक्स क्रेडिट मिल सकता है.
इसे किसी भी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और डाकघरों से खरीदा जा सकता है. यहां आप इसे 8 साल की अवधि के लिए रख सकते हैं.
ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किए गए हैं. RBI ने 1 मार्च को 4,662/gm की कीमत वाले SGB की 12वीं किस्त लॉन्च की, और यह आपको सालाना 2.5 फीसदी की दर से निश्चित रिटर्न देगा.
आप सोने (Gold) के गहने, बार या सिक्कों के रूप में निवेश कर सकते हैं. आप अपनी इच्छानुसार निवेश कर सकते हैं लेकिन मूल्य पर 3 फीसदी GST चुकाना होगा. लेकिन अगर आप गहने बेचना चाहते हैं तो सोने की शुद्धता पर वापस मिलने वाली रकम सीधे 10 फीसदी घट जाती है.
विशलिस्ट कैपिटल सर्विसेस के डायरेक्टर निलंजन डे के मुताबिक, “सोना निवेश का सबसे अच्छा माध्यम है. गोल्ड ETF और बॉन्ड निवेश के दो आकर्षक तरीके हैं. कुछ राज्यों में सोने के गहनों में निवेश करना भी सामाजिक रीति-रिवाजों का एक हिस्सा है. हालांकि, अगर आप इसे बेचना चाहते हैं, तो सोने के गहनों में निवेश से मूल्य में गिरावट का खतरा भी बढ़ जाता है.”