गोल्ड इंपोर्ट का टूटा रिकॉर्ड, 31 महीने में सबसे ज्यादा आयात

अक्टूबर 2022 के मुकाबले इस साल इंपोर्ट में करीब 60 फीसद की बढ़ोतरी

gold

gold

gold

अक्टूबर के दौरान देश में सोने के इंपोर्ट का 31 महीने पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. रिपोर्ट में सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अक्टूबर के दौरान देश में 123 टन सोने का आयत हुआ है, जो 31 महीने में सबसे ज्यादा मासिक इंपोर्ट है. पिछले साल से तुलना की जाए तो अक्टूबर 2022 के मुकाबले इस साल इंपोर्ट में करीब 60 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, पिछले साल अक्टूबर के दौरान देश में 77 टन सोने का आयात हुआ था.

अक्टूबर के दौरान सोने के मासिक इंपोर्ट का आंकड़ा पिछले 10 साल के औसत मासिक इंपोर्ट के मुकाबले करीब दोगुना ज्यादा है. पिछले 10 वर्षों के दौरान औसत मासिक इंपोर्ट लगभग 66 टन रहा है. मूल्य के आधार पर बात करें तो अक्टूबर के दौरान देश में 7.23 अरब डॉलर के सोने का आयात हुआ है जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 3.7 अरब डॉलर का था. रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के दौरान देश में सोने का आयात 80 टन रह सकता है जो अक्टूबर के मुकाबले तो कम होगा, लेकिन नवंबर 2022 के मुकाबले करीब 13 टन अधिक होगा. पिछले साल नवंबर के दौरान देश में 67 टन सोने का आयात हुआ था.

रिकॉर्ड स्तर पर व्यापार घाटा
अक्टूबर के दौरान देश में सोने के आयात में हुई बढ़ोतरी की वजह से वस्तु व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. इस साल अक्टूबर के दौरान देश से 33.57 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात हुआ है लेकिन आयात 65.07 अरब डॉलर दर्ज किया गया है, जिसमें 7.23 अरब डॉलर का सोना और 1.7 अरब डॉलर की चांदी भी शामिल है. सोने और चांदी के आयात में हुई इस बढ़ोतरी की वजह से वस्तु व्यापार घाटा 31.46 अरब डॉलर दर्ज किया गया है. अक्टूबर के दौरान चांदी के इंपोर्ट में भी 124 फीसद का उछाल दर्ज किया गया है.

इस साल अक्टूबर और नवंबर के दौरान त्योहारी सीजन होने के साथ देशभर में शादियों का भी सीजन है, जिस वजह से ज्वेलरी के लिए गोल्ड और सिल्वर की मांग में बढ़ोतरी की संभावना थी और इसी संभावना को देखते हुए ज्वेलर्स ने अक्टूबर के दौरान सोने और चांदी का आयात बढ़ाया है.

Published - November 21, 2023, 02:02 IST