सोना 50 रुपये टूटा, चांदी में 300 रुपये की गिरावट

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

gold

gold

gold

कमजोर वैश्विक संकेतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 61,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

चांदी की कीमत भी 300 रुपये के नुकसान के साथ 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘व्यापारियों की मुनाफावसूली से सोने की कीमतों में गिरावट आई, जबकि पिछले सप्ताह कीमत में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी. नरम आर्थिक आंकड़ों के बाद यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व का आक्रामक मौद्रिक नीति अभियान समाप्त हो जाएगा.’’

वैश्विक बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,978 डॉलर प्रति औंस रह गई. चांदी भी गिरावट के साथ 23.55 डॉलर प्रति औंस रह गई.

गांधी ने कहा कि व्यापारी कीमती धातुओं पर आगे की दिशा के लिए फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरों का इंतजार कर रहे हैं, जो मंगलवार को जारी होगा.

Published - November 20, 2023, 08:11 IST