गोल्ड के दाम 149 रुपये गिरकर 44,350 रुपये पर आए

दिल्ली में चांदी की कीमत 866 रुपये गिरकर 64,607 रुपये प्रति किलो पर रही, जो कि एक दिन पहले 65,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी.

Gold-Silver Price, Gold ETF, physical gold, investment, silver

Pixabay: अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से थोड़े ही समय में बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा

Pixabay: अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से थोड़े ही समय में बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा

दिल्ली में बुधवार को सोने के दाम 149 रुपये गिरकर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, एक दिन पहले ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में आई गिरावट का ट्रेंड बुधवार को सोने की कीमतों पर दिखाई दिया और इस वजह से इसमें गिरावट आई है. एक दिन पहले गोल्ड 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी के दाम भी टूटे हैं. चांदी की कीमत 866 रुपये गिरकर 64,607 रुपये प्रति किलो पर रही, जो कि एक दिन पहले 65,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी.

अअंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड थोड़ा सा ऊपर 1,729 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था और चांदी का दाम 25.12 डॉलर प्रति औंस चल रहा है.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “गोल्ड की कीमतों में गिरावट थमी रही क्योंकि महामारी को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.”

कोविड-19 के दौर में पिछले साल सोने के दाम 50,000 रुपये के ऊपर चले गए थे. इसका असर देश में गोल्ड की डिमांड पर दिखाई दिया है. हालांकि, कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद गोल्ड की कीमतें नीचे आईं हैं. इस दौरान स्टॉक मार्केट में तेजी आई और बीएसई 50,000 के लेवल को पार कर गया. लेकिन, एक बार फिर से दुनिया भर में कोविड के हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. भारत समेत कई देशों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और इसे दूसरी लहर कहा जा रहा है.

2020 में डिमांड में तेज गिरावट रही

भारत में पारंपरिक तौर पर सोने को लेकर दिलचस्पी रही है. इसी वजह से भारत दुनिया में गोल्ड का सबसे बड़ा कंज्यूमर है. हालांकि, 2020 में देश की सोने की मांग में 35 फीसदी की गिरावट आई और ये 446.4 टन पर पहुंच गई. 2019 में यह आंकड़ा 690.4 टन था.

वैल्यू टर्म में देखें तो 2020 में डिमांड 14 फीसदी गिरकर 1,88,280 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि 2019 में 2,17,770 करोड़ रुपये थी.

Published - March 24, 2021, 03:58 IST