gold rate: कोरोना के बढ़ते खतरे से चढ़े सोने के दाम

दिल्ली में सोने (Gold) की कीमतें 83 रुपये बढ़कर 45,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. कोविड की चिंता से सोने के दाम चढ़े हैं.

gold prices, covid-19, gold, international prices, gold delhi rate, gold price up

Pixabay

Pixabay

Gold Prices Today: मंगलवार को सोने (Gold) की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) की कीमतें 83 रुपये बढ़कर 45,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में सोने (Gold) की कीमतों में आई तेजी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोना (Gold) ऊपर चढ़ा है.
इससे एक दिन पहले सोने (Gold) के दाम 44,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे. मंगलवार को दिल्ली में चांदी की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. चांदी का भाव 62 रुपये चढ़कर 64,650 रुपये पर पहुंच गया है. इससे एक दिन पहले चांदी की कीमत 64,588 रुपये प्रति किलो पर थी. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड (Gold) का दाम चढ़कर 1,733 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर का भाव 24.97 डॉलर प्रति औंस पर था.

कोविड की चिंताओं से चढ़ा सोना

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, “कमजोर डॉलर और कोविड महामारी को लेकर जारी चिंताओं के चलते गोल्ड की कीमतों में तेजी आ रही है.”

वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ज्यादा तेजी रही. जून वायदा सोने का भाव 0.43 फीसदी यानी 193 रुपए की बढ़त के साथ 45,542 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में 1.03 फीसदी या 663 रुपए प्रति किलोग्राम का उछला आया है. चांदी का भाव 65,225 रुपए रहा.

इस साल अब तक गिरे हैं सोने के दाम

गुजरे हफ्ते के अंत में गोल्ड की कीमतें 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थीं. अगस्त 2020 में गोल्ड के दाम 58,360 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गए थे. इस लिहाज से तब से अब तक सोने के दाम 12,000 रुपये से ज्यादा नीचे आ चुके हैं.

मार्च में रिकॉर्ड पर पहुंच गया सोने का इंपोर्ट

दूसरी ओर, मार्च में भारत का गोल्ड इंपोर्ट 471 फीसदी के रिकॉर्ड उछाल के साथ 160 टन पर पहुंच गया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में और गिरावट के आसार नहीं हैं. इनका कहना है कि गोल्ड की कीमतों में अगर थोड़ी-बहुत गिरावट आती भी है तो भी इसका गोल्ड के आयात में आई तेजी से कोई लेनादेना नहीं होगा.

Published - April 6, 2021, 05:02 IST