घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने ने 62,602 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. फिलहाल सोना दिसंबर वायदा में करीब 150 रुपए की मजबूती के साथ 62,550 रुपए के स्तर पर कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर विदेशी बाजार में सोने का भाव 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतों में मजबूती के साथ 2,044 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी की वजह से सोने में मजबूती का रुख है. गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स करीब 3 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गया है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है. डॉलर की कमजोरी की वजह से अधिकतर कमोडिटीज की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
भूराजनीतिक तनाव से भी मजबूती
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के अलावा मौजूदा समय में चल रहे 2 युद्ध की वजह से भी सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है. इजरायल-हमास युद्ध और रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीद लगातार जारी है जिससे भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.