पहले गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चांदी, मिल रहा है 128 फीसद रिटर्न

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की पहली किस्‍त 30 नवंबर 2023 को मैच्‍योर हो रही है

पहले गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की चांदी, मिल रहा है 128 फीसद रिटर्न

पहले सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के निवेशकों को इस त्‍योहारी सीजन में बंपर रिटर्न मिलने वाला है. दरअसल, रिजर्व बैंक की ओर से नवंबर 2015 में जारी की गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की पहली किस्‍त 30 नवंबर 2023 को मैच्‍योर होने वाली है. ऐसे में गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को करीब 128 फीसद रिटर्न मिल रहा है. बता दें कि बीते 8 साल में सोने की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. ऐसे में अच्‍छा रिटर्न मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है. हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अभी तक मैच्‍योरिटी की कीमत अभी तक निर्धारित और घोषित नहीं की गई है.

गोल्ड बॉन्ड के दिशानिर्देशों के मुताबिक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के लिए पिछले हफ्ते (सोमवार-शुक्रवार) के औसत बंद भाव के आधार पर रुपए में रिडेम्‍प्‍शन वैल्यू को तय किया जाएगा. बता दें कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की 2017-18 सीरीज I के लिए समय पूर्व रिडेम्‍प्‍शन वैल्‍यू का ऐलान किया था, जिसके तहत 1 ग्राम सोने का दाम 6,116 रुपए तय किया गया है.

सोने की यह कीमत 30 अक्टूबर से 3 नवंबर को खत्म हफ्ते में औसत बंद भाव के आधार पर तय की गई है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है मैच्योरिटी पर पहले गोल्ड बॉन्ड का दाम भी इसी कीमत के आस-पास हो सकती है. बता दें पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए खरीद मूल्य 2,684 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया था. हालांकि सोने का मौजूदा भाव इश्यू प्राइस के दोगुने से भी ज्यादा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर ब्याज का भुगतान इश्‍यू प्राइस पर 2.50 फीसद की दर से किया जाता है और यह आपके बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा किया जाता है.

Published - November 8, 2023, 07:18 IST