भारत का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसद घटा

कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) के निर्यात में पिछले महीने 32.70 फीसद की गिरावट हुई

भारत का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसद घटा

भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसद घटकर 22,873.19 करोड़ रुपए (2,74.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी साझा की है. आंकड़ों के मुताबिक कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) के निर्यात में पिछले महीने 32.70 फीसद की गिरावट हुई. इनका निर्यात घटकर 10,495.06 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,594.49 करोड़ रुपए का था.

अक्टूबर में लैबग्रोन डायमंड का निर्यात 23 फीसद गिरा
प्रयोगशाला में बने पॉलिश किए गए हीरे (एलजीडी) का सकल निर्यात अक्टूबर में 23.01 फीसद गिरकर 1,135.16 करोड़ रुपए हो गया. जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने बताया है कि अक्टूबर में कुल रत्न और आभूषण निर्यात में गिरावट आई. अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में मांग में कमी और हीरे की आपूर्ति में बाधा के चलते यह कमी हुई. हालांकि उनको उम्मीद है कि क्रिसमस के दौरान बाजार में तेजी आएगी.

गोल्ड ज्वैलरी के निर्यात में 33.48 फीसद की बढ़ोतरी
आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2023 के महीने में सोने के आभूषणों का निर्यात 33.48 फीसद बढ़कर 8,619.38 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.

Published - November 19, 2023, 12:32 IST