अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी खरीदने की है योजना तो देर न करें, 55% तक का मिल रहा तगड़ा डिस्‍काउंट

Discount: राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर पर आभूषण कंपनियां छूट और अन्य लाभ दे रही हैं. ऑनलाइन खरीदने पर भी कंपनियां डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं

World Gold Council, Gems and Jewellery Export Promotion Council, GJEPC, gold jewellery, gold

PTI

PTI

लॉकडाउन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वैलरी कंपनियां 20-55% तक की छूट (Discount) दे रही हैं. वेडिंग सीजन के ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए आभूषण कंपनियां पीली धातु के साथ साथ मेकिंग चार्ज पर भी छूट (Discount) दे रही हैं.

डिस्‍काउंट ही नहीं बल्‍कि कीमत के मामले में भी सोना पिछले वर्ष की तुलना में 8,000 रुपये तक सस्‍ता मिलेगा.

पिछले साल पीली धातु का भाव 56 हजार रुपये था. इस लिहाज से सोना खरीदने का यह बढ़िया समय है.

ऑनलाइन खरीदने पर भी डिस्‍काउंट

14 मई को अक्षय तृतीया है. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के अलावा 13 मई को ईद भी है.

ऐसे में राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर पर सभी आभूषण कंपनियां छूट और अन्य लाभ दे रही हैं. वहीं, ऑनलाइन खरीदने पर भी कंपनियां डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं.

पीसी ज्वैलर द्वारा डायमंड और सोने-चांदी के आभूषण तथा मेकिंग चार्जेस पर 30% और कल्याण ज्‍वैलर्स द्वारा गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 55% तक की छूट दी जा रही है.

कंपनी हीरे की कीमतों पर 35% तक की छूट और प्लैटिनम के आभूषण की बनवाई पर 30% तक की छूट भी दे रही हैं.

टाटा ग्रुप की ई-ज्वैलरी कंपनी Caratlane हीरे की कीमतों पर सीधा 20% की छूट दे रही है.

वहीं, लॉकडाउन के बाद शोरूम खुलने पर ऑफलाइन के माध्‍यम से बिक्री करने वाली टाटा समूह की एक अन्य कंपनी आभूषणों के मेकिंग चार्ज में 30% तक की छूट देने की योजना बना रही है.

कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध

ये कंपनियां विभिन्न फाइनेंस के विकल्प भी मुहैया करा रही हैं. जबकि ग्राहक डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध है. ग्राहक आभूषण की डिलीवरी प्राप्‍त करने पर चेक के माध्‍यम से भी भुगतान कर सकते हैं.

प्रतिबंध से मांग हुई प्रभावित

अहमदाबाद के स्‍पॉट मार्केट में 99.9% शुद्धता का 10 ग्राम सोना 47,569 रुपये है. 4 जून को एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 46,902 प्रति 10 ग्राम पर था.

अहमदाबाद स्थित ज्‍वैलर ने मनी 9 से कहा, “COVID -19 को लेकर लगभग हर राज्य सरकार ने किसी न किसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. इसने रिटेल की डिमांड को प्रभावित किया है. ज्‍वैलरी शोरूम या तो बंद हो गए हैं या हाशिए पर हैं.”

गुजरात सरकार ने कोरोनवायरस को नियंत्रित करने के लिए 36 शहरों में कड़े नियम लागू कर दिए हैं.

अहमदाबाद, राजकोट और सूरत के विभिन्न आभूषण संघ ने अपने सदस्यों से 12 मई तक 30 अप्रैल के लिए बाजार बंद रखने की अपील की है.

वहीं, स्थानीय ज्वैलर्स इस तरह के ऑनलाइन डिस्काउंट ऑफर की पेशकश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वे कारोबार ही नहीं कर पा रहे हैं.

सूरत स्थित ज्वैलर ने कहा, “हम सोना पहुंचाने के लिए अन्य मार्गों के जरिए विश्‍वासपात्र ग्राहकों की सेवा करने की कोशिश करते हैं.”

Published - May 5, 2021, 08:05 IST