एयरटेल पेमेंट्स बैंक (DigiGold) ने गुरुवार को अपने ग्राहकों के लिए सोने में निवेश के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिगोल्ड ( DigiGold) लॉन्च किया है. डिजीगोल्ड को डिजिटल गोल्ड प्रोवाइडर सेफगोल्ड के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है.
डिजीगोल्ड के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बचत खाते के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके 24 कैरेट सोने में निवेश कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा है, ग्राहक अपने परिवार और दोस्तों को डिजीगोल्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिनका एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाता है.
सुरक्षित रहेगा आपका गोल्ड
कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों द्वारा खरीदा गया सोना सेफगोल्ड द्वारा बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाता है और इसे एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से किसी भी समय बेचा जा सकता है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि “हमारे ग्राहक अब हमारे ऐप पर सहज तरीके से सोने में निवेश कर सकते हैं. हम ग्राहकों को नियमित रूप से निवेश करने में सक्षम बनाने के लिए व्यवस्थित निवेश योजनाएं भी पेश करने की योजना बना रहे हैं. ”
बचत का जरिया बनेगा गोल्ड
सेफगोल्ड के प्रबंध निदेशक गौरव माथुर ने कहा कि सोना लगभग हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है, ऐसे में इकोसिस्टम के लिए आवश्यक है कि वे ऐसे रास्ते विकसित करें, जो हर नागरिक को डिजिटल रूप से सोना खरीदने और बेचने का अधिकार दें.
उन्होंने कहा, “गोल्ड को पसंद के बचत साधन के रूप में देखा गया है और हम ग्राहकों को अपनी पसंद के तरीके और मूल्य में डिजिटल सोने से संबंधित उत्पादों की पेशकश करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं.”
24 कैरेट गोल्ड मिलेगा
डिजिटल गोल्ड प्रोवाइडर सेफगोल्ड, ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुसार 24K सोना प्रदान करता है.
बयान में कहा गया है, “यह सेबी की सुरक्षा और पारंपरिक सोने की खरीद से अधिक सुरक्षा के साथ इंटरनेट की सुविधा और गति को जोड़ती है.”
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में अपनी बचत जमा सीमा को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 लाख रुपए तक बढ़ा दिया था. यह अब 1-2 लाख रुपए के बीच जमा पर 6 प्रतिशत की बढ़ी हुई ब्याज दर प्रदान करता है.