Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतें पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से बढ़ी हैं. दोनों ही कीमती धातुओं ने पिछले कई कारोबारी सत्रों में नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. बढ़ती कीमतों के बावजूद सोने की मांग में भी लगातार तेजी जारी है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) ने ‘Gold Demand Trends Q1 2024’ नाम की एक ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तिमाही में भारत में सोने की मांग 8 फीसद बढ़ी है.
बढ़ती कीमत के बावजूद सोने की मांग में तेजी
गौरतलब है कि भारत में सोने-चांदी में निवेश को हमेशा ही सुरक्षित और लोकप्रिय निवेश माना जाता है. यही वजह है कि देश में सोने की मांग में भी लगातार तेजी बनी रहती है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार, सोने की बढ़ती कीमत के बावजूद सोने की मांग में तेजी जारी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च तिमाही में गोल्ड की मांग में 8 फीसद (136.6 टन) की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती मांग की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल आया है. सोना 30 अप्रैल को 74, 080 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.
1 लाख रुपये के पार जा सकता है गोल्ड
सोने में आई तेजी को देखते हुए विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक सोना 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. मूल्य के हिसाब से देखें तो जनवरी-मार्च की अवधि में सालाना आधार पर सोने की मांग में 20 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 75,470 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने वैश्विक रिपोर्ट ‘Gold Demand Trends Q1 2024’ में बताया है कि भारत में सोने की ज्वेलरी और गोल्ड इन्वेस्टमेंट दोनों मामलों में तेजी आई है.
ज्वेलरी खरीदारी और निवेश दोनों में बढ़ोतरी
आभूषण और निवेश दोनों को मिलाकर भारत में सोने की कुल मांग इस साल जनवरी-मार्च में बढ़कर 136.6 टन हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 126.3 टन थी. इसके तहत, आभूषणों की मांग 4 प्रतिशत बढ़कर 91.9 टन से 95.5 टन हो गई, जबकि कुल निवेश मांग (सिक्के सहित अन्य के रूप में) 34.4 टन से 19 प्रतिशत बढ़कर 41.1 टन हो गई.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
डब्ल्यूजीसी के भारत रिजनल सीईओ सचिन जैन ने कहा कि दुनिया के पूर्वी बाजार यानी भारत और चीन में धातुओं की कीमत पश्चिमी बाजार में सोने की कीमतों के बढ़ जाने पर प्रभावित होती है. भारत में सोने के आभूषण और निवेश दोनों ही स्थायी हैं. सोने-चांदी में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्होंने अनुमान जताया है कि इस साल के अंत में सोने की मांग बढ़कर 747.5 टन हो सकती है.