भाव बढ़ने के बावजूद 30 फीसद बढ़ गई सोने की बिक्री

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के फैलने के बाद से सोने की कीमतों में 5.5 फीसद का इजाफा

भाव बढ़ने के बावजूद 30 फीसद बढ़ गई सोने की बिक्री

इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद दशहरा-नवरात्रि के दौरान सोने की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. देश के प्रमुख ज्वैलर्स मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, पीएनजी ज्वैलर्स और सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के मुताबिक इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के फैलने के बाद से सोने की कीमतों में 5.5 फीसद का इजाफा हुआ है और दाम बढ़ने के बावजूद दशहरा-नवरात्रि के दौरान पिछले साल की तुलना में बिक्री 30 फीसद तक बढ़ गई है.

सभी कैटेगरी में खरीदारी

पीएनजी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल का कहना है कि जुलाई-अगस्त से चांदी की कीमतों में तेजी जारी है और अभी भी उसमें तेजी का माहौल है. वहीं सोने का दाम हमास के हमले के पहले 57,415 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वह पिछले एक पखवाड़े में बढ़कर 60,612 रुपए हो गया है. उनका कहना है कि श्राद्ध के महीने से सोने की कीमतों में तेजी का रुझान है. गाडगिल का कहना है कि नवरात्रि की शुरुआत के बाद से सोने में तेजी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि पिछले दशहरा की तुलना में सोने की बिक्री में 30 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस दौरान लगभग सभी कैटेगरी खासकर हार, सोने की चूड़ियां और वेडिंग ज्वैलरी की खरीद हुई है.

महंगी ज्वैलरी की मांग बढ़ने की संभावना

टाइटन की ज्वैलरी डिवीजन ने जुलाई-सितंबर के दौरान बिक्री में सालाना आधार पर 19 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में शादियों के दौरान अच्छी खरीदारी के साथ ही महंगी ज्वैलरी की मांग बढ़ने की संभावना जताई है. टाइटन की 98.3 फीसद हिस्सेदारी वाली कंपनी कैरेटलेन की बिक्री जुलाई-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर 45 फीसद बढ़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2024 के आखिर तक 35 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है.

मालाबार गोल्ड के चेयरमैन एमपी अहमद के मुताबिक दशहरा ने धनतेरस और दिवाली के दौरान ज्वैलरी की मजबूत बिक्री के लिए माहौल को तैयार कर दिया है. उनका कहना है कि मजबूत उपभोक्ता मांग और हमारे रिटेल चेन के विस्तार की वजह से पिछले साल की तुलना में इस साल दशहरे के दौरान बिक्री में 18 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने पिछले साल के दशहरा की तुलना में इस साल दशहरा के दौरान गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में 10-15 फीसद का इजाफा हुआ है

Published - October 26, 2023, 06:19 IST