ज्वैलरी के लिए भारत में बढ़ी सोने की मांग

सितंबर तिमाही में भारत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग 155.7 टन दर्ज की गई

ज्वैलरी के लिए भारत में बढ़ी सोने की मांग

भारत में वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में इजाफा दर्ज किया गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सितंबर तिमाही में भारत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में 6 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इस दौरान ज्वैलरी के लिए 155.7 टन सोने की मांग दर्ज की गई. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 146.2 टन था. पिछले साल की सितंबर तिमाही के बाद पहली बार इस साल की सितंबर तिमाही में ज्वैलरी मांग देखने को मिली थी.

भाव कम होने से मांग में इजाफा

रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही के दौरान सोने की कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे होने और दक्षिण भारत में त्योहारी सीजन होने की वजह से ज्वैलरी मांग में इजाफा दर्ज किया गया है. अधिक मास की वजह से तीसरी तिमाही की शुरुआत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग नरम थी. दरअसल, नई खरीदारी के लिए इस समय को अशुभ माना जाता है. दूसरी ओर अगस्त और सितंबर में ओणम और वरलक्ष्मी जैसे त्योहारों की वजह से मांग में इजाफा देखने को मिला था. दक्षिण भारत में त्योहारी खरीदारी से जहां ज्वैलरी के लिए सोने की मांग बढ़ी है. वहीं इसके विपरीत उत्तर भारत में सालाना आधार पर ज्वैलरी के लिए सोने की मांग सबसे कमजोर दर्ज की गई थी.

WGC की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही में चीन में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में 6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान चीन में ज्वैलरी के लिए 153.7 टन सोने की मांग रही थी, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 163.2 टन का था. दुनियाभर की बात करें तो इस साल सितंबर तिमाही में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग 2 फीसद की गिरावट के साथ 516.2 टन दर्ज की गई थी. पिछले साल सितंबर तिमाही में दुनियाभर में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग 525.7 टन थी. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही में सोने की बिस्कुट और सिक्के की मांग 55 टन दर्ज की गई है, जो कि 2015 के बाद सितंबर तिमाही की सबसे ज्यादा मांग है. बिस्कुट और सिक्के की मांग पिछले साल की सितंबर तिमाही की तुलना में 20 फीसद ज्यादा है.

Published - October 31, 2023, 12:54 IST