भारत में निवेश मांग के लिए सोने की खपत में इजाफा दर्ज किया गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानी WGC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 की तीसरी तिमाही में भारत में सोने की निवेश मांग में 20 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है. सितंबर तिमाही में भारत में सोने की निवेश मांग 54.5 टन दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इस अवधि में सोने की निवेश मांग 45 टन थी. भारत के बाद चीन में सोने की निवेश मांग में 16 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सितंबर तिमाही में चीन में सोने की निवेश मांग बढ़कर 81.6 टन दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 70.1 टन था.
दुनियाभर में निवेश मांग 56 फीसद बढ़ी
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में दुनियाभर में सोने की निवेश मांग में 56 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है. तीसरी तिमाही में दुनियाभर में सोने की निवेश मांग 156.9 टन दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 100.5 टन निवेश मांग थी. हालांकि इस साल अभी तक दुनियाभर में सोने की कुल निवेश मांग में 21 फीसद की गिरावट देखने को मिली है और यह घटकर 687 टन दर्ज किया गया है.
सिक्के और बिस्कुट की निवेश मांग कमजोर
रिपोर्ट में बताया गया है कि सोने के सिक्के और बिस्कुट की निवेश मांग पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले 14 फीसद घट गई है. इस साल तीसरी तिमाही में सोने के सिक्के और बिस्कुट की निवेश मांग 296.2 टन रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 344.2 टन दर्ज किया गया था.