आज ही कर लें सोने की खरीदारी, कल से 3 दिन के लिए पूरे अहमदाबाद में ज्वैलरी दुकानें और टू-व्हीलर्स शोरूम बंद

अहमदाबाद में कारोबारियों ने 23-25 अप्रैल तक स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला लिया है. इस दौरान सोने-चांदी, आभूषण और नए वाहनों की बिक्री बंद रहेगी.

World Gold Council, Gems and Jewellery Export Promotion Council, GJEPC, gold jewellery, gold

PTI

PTI

ज्वैलर्स और टू-व्हीलर डीलर्स एसोसिएशन ने अहमदाबाद में कोरोना महामारी को देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 23 से 25 अप्रैल तक स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला लिया है. इस दौरान सोने-चांदी, आभूषण और नए वाहनों की बिक्री बंद रहेगी. एसोसिएशन ने अपने डीलरों को केवल 50 फीसदी कर्मचारियों को ऑफिस में बुलाने के लिए कहा है.

कोविड के चलते लिया फैसला

ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जिगर सोनी ने कहा कि कोरोना में मौजूदा विकट स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण हर जगह समस्या है.

ऐसी स्थिति ने व्यापार को भी प्रभावित किया है. इसे ध्यान में रखते हुए, ज्वैलर्स एसोसिएशन ने 20 अप्रैल को जीसीसीआई द्वारा बुलाई गई एक बैठक में कुछ सुझाव दिए हैं.

बैठक के बाद, ज्वैलर्स एसोसिएशन ने 23 अप्रैल (शुक्रवार) से 25 अप्रैल (रविवार) तक सोने-चांदी के बाजारों को बंद करने का फैसला किया है.

टू-व्हीलर डीलर एसोसिएशन ने भी लिया फैसला

दूसरी ओर, गुजरात टू व्हीलर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शाह और वाइस चेयरमैन राजेश पटेल ने कहा कि गुजरात के सभी टू-व्हीलर डीलर 23 से 25 तारीख तक शोरूम को बंद रखेंगे.

एसोसिएशन ने डीलरों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों का एक रेपिड टेस्ट अनिवार्य करें और यदि कोई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव है तो 14 दिनों की छुट्टी पर भेज दे.

लगातार बढ़ रही है कोविड मरीजों की संख्या

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना की हालत बेहद गंभीर है और कोरोना संकट के बीच नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार दूसरे दिन, राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 12,000 को पार कर गई है, 24 घंटे में 12,553 नए मामलों के साथ कुल 125 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 4,802 रोगियों ने कोरोना को हराया है.

राज्य में रिकवरी रेट 79.61 फीसदी है. राज्य में लगातार 22 वें दिन ऑलटाइम हाई केस सामने आए हैं. नए केस 31 मार्च के बाद से हर ऑलटाइम हाई रहे हैं.

Published - April 22, 2021, 04:09 IST