अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन कोविड संकट के दौर में घर से बाहर निकलना सेहत के साथ खिलवाड़ के जैसा है. साथ ही कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों से दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में आप डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) का रुख सकते हैं – जितना आसान इसे खरीदना है उतना ही आसान इस निवेश को मैनेज करना भी है.
अक्सर मुश्किल दौरा का साथी सोना ही रहा है. अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता के दौर में सोने में मजबूती देखने को मिलती है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स पोर्टफोलियो की सुरक्षा के लिए उसमें गोल्डन टच की सलाह देते हैं – यानी निवेश का एक हिस्सा सोने में जरूर हो. सोने में निवेश से आपके निवेश पोर्टफोलियो में जोखिम कम होगा.
सोने में ऑनलाइन निवेश करने का तरीका है डिजिटल गोल्ड (Digital Gold). कंपनियां आपके निवेश को फिजिकल गोल्ड में ही निवेश करती हैं. मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिं कॉर्पोरेशन के साथ जॉइंट वेंचर में जारी MMTC-PAMP और डिजिटल गोल्ड इंडिया जैसे वेंडर्स और उत्पादकों के 999.9 शुद्धता वाले सोने में ये निवेश होता है.
आप घर बैठे ही बेहद कम रकम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. पेमेंट भी ऑनलाइन ही होगी.
आपके एक ग्राम के निवेश के पीछे भी एक ग्राम फिजिकल गोल्ड में निवेश होता है. इस निवेश को बेचकर पैसे लेना भी बेहद आसान है. आप डिजिटल गोल्ड को ऑनलाइन ही बाजार से जुड़े भाव पर तुरंत बेच भी सकते हैं.
Digital Gold: डिजिटल गोल्ड मे निवेश करना बेहद आसान है. आप घर बैठे 24 कैरेट शुद्धता के फिजिकल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और इसपर आपको कोई मेकिंग चार्ज जैसे अतिरिक्त खर्च भी नहीं उठाने होंगे.
आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 1 रुपये में भी सोने में निवेश कर सकते हैं – जो फिजिकल गोल्ड के साथ संभव नहीं. ऑनलाइन फिनटेक प्लेटफॉर्म से लेकर ज्वेलरी कंपनियां भी डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देती हैं. मसलन, पेटीएम पर आप 1 रुपये से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं तो वहीं ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल और ज्वेलरी कंपनी तनिश्क भी ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा दे रहे हैं. हाल ही में एयरटेल पेमेंट बैंक्स ने भी डिजिगोल्ड लॉन्च किया है. इसके अलावा अधिक्तर पेमेंट ऐप्स पर आपके डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा मिलती है.
ध्यान रहे इस डिजिटल गोल्ड में भी GST लगता है
फिजिकल गोल्ड के जैसे इसको लेकर चोरी या सुरक्षा और शुद्धता की चिंता नहीं रहती. गोल्ड को सुरक्षित रखने के लिए आपको किसी बैंक लॉकर की जरूरत नहीं होती. वहीं दूसरी तरफ आप जब चाहें इस सोने की डिलिवरी भी ले सकते हैं.
अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप डिजिटल गोल्ड को ऑनलाइन ही बेच सकते हैं और रकम सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी. लेकिन वहीं अगर आप इस डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदलवाना चाहते हैं तो वो भी संभव है. हालांकि आपको फिजिकल गोल्ड में डिलिवरी लेने पर मेकिंग चार्ज देने होंगे. पेटीएम के मुताबिक आप मेकिंग चार्ज देकर 24 घंटे बाद डिलिवरी रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
वहीं तनिश्क के स्टोर या वेबसाइट पर जाकर भी आप डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में तब्दील करवा सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) का निवेश फिजिकल गोल्ड में ही होने पर इसपर टैक्स भी सोने के जैसे ही हैं. 3 साल से पहले इसे बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन माना जाएगा और आपके इनकम स्लैब के मुताबिक टैक्स लगेगा. वहीं लंबी अवधि के सोने के निवेश पर, यानी 3 साल बाद कभी भी बेचने पर आपको 20 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा, इंडेक्सेशन के साथ.