आजकल बढ़ती महंगाई के दौर में 500 रुपए के नोट की भी वैल्यू कम ही लगती है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि महज 2 रुपए का सिक्का आपको मालामाल बना सकता है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे. लेकिन कई ऑनलाइन वेबसाइट आपको ये मौका दे रही हैं. दरअसल कुछ पोर्टल पर आप पुराने सिक्के बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन दिनों 2 रुपए के पुराने सिक्के की खूब डिमांड है. खासतौर पर अगर उस 2 रुपए के सिक्के पर लालटेन लिए हुए हाथी की तस्वीर बनी हो. इसके बदले आपको हजारों से लेकर लाखों रुपए तक मिल सकते हैं.
इस खास निशान वाले सिक्के को साल 2003 में जारी किया गया था. सिक्के पर चित्र के साथ भोलू द गार्ड भी लिखा हुआ है. ये सिक्का रेलवे के 150 साल पूरे होने की खुशी में जारी किया गया था. ऐसे पुराने सिक्कों को बेचने के लिए ईबे, भारत संग्रह समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं. इन पर अलग-अलग समय ऐसे पुराने सिक्कों की नीलामी की जाती है. बोली में शामिल होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद सिक्के की तस्वीर समेत अन्य डिटेल्स अपलोड करनी होगी. तथ्य सही पाए जाने पर आप वेरिफाई हो जाएंगे. आपका सिक्का लिस्ट कर दिया जाएगा. नीलामी में लगने वाली बोली के आधार पर आपको सिक्के की कीमत मिलेगी.
क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?
1. संबंधित वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं. इसमें अपना नाम समेत अन्य डिटेल्स भरें.
2. आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा, इसके बाद आपके पास मौजूद सिक्के की साफ फोटो क्लिक करके अपलोड करें.
3. सिक्का कितना पुराना है, उस पर क्या निशान है आदि की डिटेल्स साझा करें.
4. डिटेल्स अपलोड होने के बादर खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.
5. आप डिटेल में लिखे गए अमाउंट या कस्टमर से बातचीत के आधार पर तय हुई कीमत पर इसे बेच सकते हैं.
इन सिक्कों की भी है डिमांड
हाथी वाले निशान के अलावा मार्केट में साल 1994 और 2000 में आरबीआई की ओर से जारी किए गए 2 रुपए के सिक्के की भी काफी मांग है. एंटीक चीजों के शौकीन लोग इसे मुंह-मांगी कीमत पर खरीदना चाहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन 2 रुपए के सिक्कों से ग्राहक 2 से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. इन सिक्कों के पीछे भारत का झंडा और नक्शा बना हुआ होना चाहिए.