Zomato ने शुरू की अपनी UPI सर्विस

यूपीआई (UPI) पेमेंट के मैदान में अब जोमैटो (Zomato) भी उतर गई है.

Zomato ने शुरू की अपनी UPI सर्विस

यूपीआई (UPI) पेमेंट के मैदान में अब जोमैटो (Zomato) भी उतर गई है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने अपने बड़े कस्टमर बेस को ध्यान में रखते हुए खुद की यूपीआई पेमेंट सर्विस शुरू की है. कंपनी का कहना है कि वो इस सर्विस के जरिए अपने कस्टमर के पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है. जोमैटो ने इस यूपीआई पेमेंट सर्विस के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ साझेदारी की है. इससे जोमैटो यूजर्स को ऐप पर जोमैटो के यूपीआई पेमेंट के ऑप्शन से सीधे पेमेंट करनी की सुविधा मिलेगी.
हालांकि इस समय चुनिंदा जोमैटो यूजर्स के लिए ही ये सर्विस उपलब्ध है, बाद में कंपनी इसे दूसरे यूजर के लिए भी उपलब्ध करा सकती है. खबरों के मुताबिक दिग्गज ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी अपनी यूपीआई सेवा शुरू कर सकती है. इन सबसे तय है कि यूपीआई पेमेंट के मार्केट में कॉम्पिटिशन और बढ़ जाएगा. इस समय यूपीआई पेमेंट सेक्टर में दो कंपनियां फोनपे (Phonepe) और गूगलपे (Google Pay) का दबदबा है.

क्या है सुविधा?

एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) बड़ी कंज्यूमर इंटरनेट कंपनियां की फोनपे और गूगलपे पर निर्भरता कम करने के लिए उन्हें यूपीआई नेटवर्क में जोड़ना चाहती है. इन दोनों पेमेंट प्लेटफॉर्म की यूपीआई पेमेंट सर्विस के बाजार में 80 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी है.

जोमैटो का कस्टमर बेस बड़ा है और बहुत सारे यूजर अपने फूड ऑर्डर के लिए यूपीआई पेमेंट करते हैं. कंपनी के मुताबिक वह यूपीआई पेमेंट सर्विस के साथ कस्टमर को बिना ऐप स्विच किए आसानी से पेमेंट करनी की सुविधा देगी.

कैसे करें इस्तेमाल?

जिन यूजर के ऐप (App) पर जोमैटो का यूपीआई (UPI) फीचर दिखने लगा है, उन्हें किसी भी एक बैंक खाते को सेव कर एक नई यूपीआई आईडी बनानी होगी. जो लोग पेमेंट करने के लिए गूगल पे, फोनपे या पेटीएम जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें उन पर रीडायरेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी.

Published - May 17, 2023, 03:37 IST