रिलायंस जियो के सस्ते फोन जियो भारत की वजह से आने वाले कुछ महीनों में मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें ना बढ़ने की संभावना है. हाल ही में इस फोन की बिक्री शुरू की गई. फोन की कीमत केवल 999 रुपए है. ये एक 4जी (4G) फोन है और इसके रिचार्ज टैरिफ प्लान बाकी कंपनियों के प्लान से 30% सस्ते हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस फोन के सस्ते टैरिफ प्लान की वजह से बाकी कंपनियां हाल फिलहाल अपने प्लान महंगे नहीं करेंगी.
हालांकि चालू वित्त वर्ष की आखिरी दो तिमाही और उसके बाद टैरिफ में वृद्धि का दौर शुरू हो सकता है.
ब्रोकरेज कंपनी बीएनपी पारिबास (BNP Paribas) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जियो के नए सब्सक्राइबर जोड़ने पर जोर देने के साथ उसका यूजर बेस और बढ़ेगा. लेकिन मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें ना बढ़ने से उसके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) यानी हर यूजर से मिलने वाली औसत कमाई में वृद्धि पर असर पड़ेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में 10 लाख जियो भारत फोन की बिक्री के साथ देश में जियो भारत प्लेटफॉर्म को बढ़ावा मिलेगा. सिटी (City) ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि नए सब्सक्राइबर जोड़ने पर ध्यान देने का मतलब है कि आने वाले कुछ समय में टैरिफ में वृद्धि नहीं होगी.
चालू वित्त वर्ष (2023-24) की पहली तिमाही में जियो का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 180.5 रुपए था. इसमें पिछली तिमाही से 1% की मामूली वृद्धि हुई. ऐसा टैरिफ में वृद्धि ना होने की वजह से हुआ.
जियो भारत फोन की खासियत
जियो भारत फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. फोन की कीमत 999 रुपए है और इसके साथ आपको मिनिमम 123 रुपए का रिचार्ज करना होगा. इस तरह फोन की कीमत 1,122 रुपए बैठती है. 123 रुपए का पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट मिलेंगे.
Published - July 25, 2023, 07:19 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।