संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा करने वाले फोनपे यूजर मशरेक के नियोपे (Neopay) टर्मिनलों पर रिटेल स्टोर, डाइनिंग आउटलेट, साथ ही टूरिस्ट और हॉलिडे अट्रैक्शंस पर फोनपे ऐप के जरिए भुगतान कर सकते हैं. कंपनी ने आज एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि ट्रांजेक्शन एक्सचेंज रेट दिखाएगा और खाते से भारतीय रुपये में डेबिट किया जाएगा.
नॉन रेजिडेंट भी कर सकते हैं इस्तेमाल
यात्रा करने वाले भारतीयों के साथ-साथ, संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले नॉन रेजिडेंट भारतीय भी फोनपे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. वहां भुगतान करने के लिए वे भारतीय बैंकों के साथ अपने नॉन रेजिडेंट खातों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टूरिस्ट का आना-जाना
फोनपे के इंटरनेशनल पेमेंट्स के सीईओ रितेश पई ने कहा कि यूएई एक बहुत लोकप्रिय जगह है, जहां हर साल लाखों भारतीय टूरिस्ट आते हैं. इससे वहां यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए पेमेंट करना आसान होगा. यह यूपीआई को भारत के बाहर ले जाने की सरकार की योजना का हिस्सा है. मशरेक ने नियोपे टर्मिनलों को भुगतान साधन के रूप में यूपीआई स्वीकार करने में सक्षम बनाया है.
इनवार्ड रेमिटेंस शुरू
यात्रा और स्थानीय ट्रांजेक्शन की सुविधा के अलावा, Phonepe इनवार्ड रेमिटेंस सेवाएं भी शुरू करेगा. वॉलमार्ट समर्थित फोनपे ने आज कहा कि यह यूपीआई बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल बना देगा, जिससे बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड जैसे जानकारी की जरूरत खत्म हो जाएगी.
Published - March 28, 2024, 07:38 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।