फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने यूजर के लिए एक नया फीचर जारी किया है. कंपनी ने इस सुविधा को पिन (Pin) फीचर का नाम दिया है. इसकी मदद से यूजर उन कॉन्टैक्ट को अपने पेटीएम ऐप (App) में पिन कर सकेंगे जिन्हें वह नियमित तौर पर यूपीआई (UPI) पेमेंट करते हैं. कंपनी का इस नए फीचर को लॉन्च करने का मकसद यूजर के लिए पेटीएम के जरिए यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया में तेजी लाना है.
कैसे होगा फायदा?
पेटीएम में ऐप में नई सुविधा मिलने से यूजर को यूपीआई पेमेंट करने के लिए मोबाइल फोन की लिस्ट के कॉन्टैक्ट सर्च करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. आजकल स्मार्टफोन में हजारों नंबर सेव करने की सुविधा होती है. जब हम किसी व्यक्ति का नंबर सर्च करते हैं तो उसमें काफी समय खर्च हो जाता है. इसी समय की बर्बादी को रोकने के लिए ही पेटीएम ने नया पिन फीचर पेश किया है. यह फीचर अब यूजर के कॉन्टैक्ट को सर्च करने की जरूरत को पूरी तरह से खत्म कर देगा. फिलहाल इस नए फीचर की मदद से आप पांच कॉन्टेक्ट को ऐप में पिन कर सकते हैं.
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
फिनटेक कंपनी Paytm ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए मंगलवार को इस नए फीचर की जानकारी का ब्याेरा दिया. इस बारे में कंपनी ने बताया है कि अब यूजर्स पेटीएम ऐप में उन फोन नंबरों को फिन कर सकेंगे, जिन्हें वह अक्सर पेमेंट करते रहते हैं. इस नए फीचर की मदद से आपको पेमेंट करने के लिए उस कॉन्टैक को ऐप में सर्च नहीं करना पड़ेगा. आप सीधे ऐप में जाएंगे तो आपको वह नंबर ऊपर पिन दिखाई देंगे.
बता दें सोशल साइट प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भी यूजर को पिन की सुविधा देता है. इसमें एक यूजर अपने तीन चहेते नंबरों को पिन कर सकता है.
Published - June 28, 2023, 01:22 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।