चीनी अरबपति जैक मा के अलीबाबा समूह की तकनीकी दिग्गज कंपनी एंटफिन शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. चीनी कंपनी पेटीएम में 3.6% हिस्सेदारी बेच रही है. इस खबर से पेटीएम के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है. स्टॉक 4% तक बढ़कर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 939 रुपए पर पहुंच गया है. सौदे के लिए न्यूनतम मूल्य 880.10 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
7 अगस्त को, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा, एंटफिन से फिनटेक फर्म में 628 मिलियन डॉलर की 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुए हैं. यह खरीदारी विजय शर्मा की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली नीदरलैंड स्थित इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए की जाएगी.
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा के पास जून तिमाही के अंत तक लगभग 9.12% हिस्सेदारी थी. मगर इस डील के पूरा होने पर उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 19.42% हो जाएगी और वह सबसे बड़े शेयरधारक बन जाएंगे, जबकि एंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5% रह जाएगी. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के विश्लेषण के अनुसार ज्यादा वेटेज के चलते पेटीएम शेयरों को एमएससीआई इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है.