अब सरकार UPI खातों पर लगाम कसने जा रही है. अगर आपने भी ध्यान नहीं दिया तो आपका UPI आईडी 1 जनवरी से ब्लॉक हो सकता है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI ने लंबे समय से उपयोग में नहीं आ रहे यूपीआई अकाउंट को ब्लॉक करने जा रही है. NPCI के ताजा आदेश के अनुसार यदि कोई UPI आईडी 1 साल से उपयोग में नहीं आ रही है तो उसे 1 जनवरी से ब्लॉक कर दिया जाएगा. अगर आपने Google Pay, Paytm, PhonePe पर 2023 में किसी बैंक का यूपीआई आईडी बनाई है और पूरे साल भर इसका उपयोग नहीं किया है. वह UPI आईडी 1 जनवरी से ब्लॉक कर दिया जाएगा.
NPCI के ताजा नियम के अनुसार इस नियम में क्रेडिट या डेबिट दोनों ट्रांजेक्शन शामिल किए जाएंगे. यदि किसी यूपीआई आईडी पर पैसे नहीं भेजे हैं या फिर प्राप्त नहीं किए हैं तो आईडी बंद कर दी जाएंगी. नए साल से ग्राहक इन आईडी से लेनदेन नहीं कर पाएंगे. एनपीसीआई ने बैंकों और थर्ड-पार्टी ऐप्स को इन यूपीआई आईडी की पहचान करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है.
अचानक बंद नहीं होगी UPI ID हालांकि आपका यूपीआई आईडी अचानक बंद नहीं किया जाएगा. यदि आपके UPI आईडी को उपयोग नहीं किया गया है तो संबंधित बैंक आपकी UPI आईडी को निष्क्रिय करने से पहले आपको ईमेल या एसएमएस के माध्यम से एक मेसेज भेजेंगे. आपको समय रहते इसे एक्टिव करने के लिए कहा जाएगा. यदि आप फिर भी इन्हें एक्टिवेट नहीं करते हैं, तो आपका UPI आईडी निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
क्यों बंद किए जा रहे हैं UPI ID
यह नियम गलत व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर होने से रोकने के लिए उठाया जा रहा है. एनपीसीआई को उम्मीद है कि इन नए नियमों से गलत व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर होने से रोका जा सकेगा. हाल के वर्षों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. लोग अक्सर नए फोन से जुड़ी यूपीआई आईडी को निष्क्रिय किए बिना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं. यही नंबर किसी अन्य व्यक्ति के पास पहुंच जाता है. जबकि यूपीआई पुराने व्यक्ति की है. ऐसे में गलत लेनदेन की संभावना काफी बढ़ जाती है. नए नियम के बाद अब नए साल से इस खतरे का भय भी कम हो जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।