नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को यूपीआई के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) की अनुमति दे दी है. यह मल्टी-बैंक मॉडल पर आधारित होगा. पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के तौर पर चार बैंक ओसीएल के लिए काम करेंगे जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, और यस बैंक शामिल हैं. यस बैंक ओसीएल के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के तौर पर नए और पुराने यूपीआई ग्राहकों के लिए काम करेगा.
पेटीएम के पुराने यूजर्स का @paytm हैंडल बरकरार रहेगा. इस हैंडल को यस बैंक को रीडायरेक्ट किया जाएगा. इससे पेटीएम के पुराने ग्राहकों को यूपीआई ट्रांजैक्शन या ऑटो पे मैंडेट में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इससे पहले पेटीएम यूपीआई के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं लेता था जिसके पास टीपीएपी का लाइसेंस था. एनपीसीआई ने पेटीएम को सलाह दी है कि वह जितनी जल्दी हो सके पेमेंट हैंडल्स और मैंडेट्स, नए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर बैंकों को ट्रांसफर कर दे.