आर्मेनिया ने अपनी नेशनल रिटेल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को यूपीआई से जोड़ने के लिए भारत के साथ बातचीत शुरू की है. आर्मेनियाई सेंट्रल बैंक के गवर्नर मार्टिन गैलस्टियन के मुताबिक भारत-आर्मेनिया के बीच जारी मौजूदा बातचीत इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर के आस-पास ही हो रही है. गैलस्टियन के मुताबिक आर्मेनिया में भारतीय व्यवसायों और पर्यटकों का प्रवाह बढ़ने के साथ यह भारतीय फिनटेक उद्योग के साथ सहयोग करने पर भी सक्रिय रूप से विचार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि आर्मेनिया के निर्माण और वितरण क्षेत्रों में भारतीयों की मांग बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में भारतीयों और अर्मेनियाई लोगों की सफलता के चलते स्टार्टअप और आईटी क्षेत्र में सहयोग की जबरदस्त संभावनाएं हैं. गैलस्टियन ने कहा कि भारतीय आर्मेनिया के तेजी से बढ़ते निर्माण और वितरण क्षेत्रों में रोजगार की तलाश कर रहे हैं.
गैलस्टियन ने कहा कि आर्मेनिया की आर्थिक मंत्रालय ने एक नए हाई-स्पीड कार्गो परिवहन गलियारे की स्थापना की खोज शुरू कर दी है जो भारतीय सामानों को आर्मेनिया के माध्यम से यूरोपीय बाजारों से जोड़ता है. आर्मेनिया ने 2022 में 12.6 फीसद और जनवरी-सितंबर 2023 में 9.7 फीसद की GDP की वृद्धि दर्ज की है. सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने पिछले दो वर्षों में अर्मेनियाई अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि का उल्लेख किया और इसे रूस के साथ व्यापार और पर्यटन में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
Published - October 29, 2023, 05:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।