Film Festival: 10 फरवरी से शुरू होगा केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

Film Festival: केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस वर्ष 30 से अधिक देशों की 80 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

Film Festival, Kerala Film Festival, International Film Festival, Kerala State Film Academy

Film Festival: केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके – IFFK) का 25वां संस्करण सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 10 फरवरी को आधिकारिक तौर पर शुरू होगा. यह जानकारी केरल राज्य चलचित्र अकादमी ने दी.

महोत्सव (Film Festival) के इतिहास में पहली बार महामारी के कारण आयोजन स्थल राज्य के चार अलग-अलग क्षेत्रों- तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, थलासेरी और पलक्कड़ में विभाजित किये गए हैं.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 10 फरवरी को यहां शाम छह बजे निशागांधी सभागार में महोत्सव (International Film Festival Of Kerala) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उद्घाटन फिल्म ‘‘कुओ वैदिस, आइदा?’ (quo vadis, aida?) प्रदर्शित की जाएगी. ये फिल्म वेनिस और तुर्की के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कई सम्मान जीत चुकी है.

अकादमी ने कहा कि दुनिया भर से प्रमुख अतिथि इस महोत्सव  (Film Festival) में आनलाइन शामिल होंगे और महोत्सव का पांच दिवसीय पहला चरण 14 फरवरी को समाप्त होगा.

अकादमी ने कहा, ‘‘यह महोत्सव तिरुवनंतपुरम में 10 से 14 फरवरी के बीच, एर्णाकुलम में 17-21, थलासेरी में फरवरी, 23-27 फरवरी और पलक्कड़ में 1-5 मार्च तक आयोजित होगा.’’

अकादमी के अनुसार उद्घाटन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह क्रमशः तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ में आयोजित होगा.

कोरोना संकट को लेकर क्या तैयारी?

अकादमी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महोत्सव की अवधि को प्रत्येक आयोजन स्थल पर घटाकर पांच दिन कर दिया गया है जिस दौरान वहां छह सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग की जाएगी.

महोत्सव (Film Festival) में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति और अधिकारी को राज्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मुफ्त एंटीजन जांच की जाएगी.

अकादमी ने कहा, ‘‘जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें ही आयोजन स्थलों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.’’

इस वर्ष 30 से अधिक देशों की 80 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल 14 फिल्मों में लिजो जोस पेलिसेरी की ‘चुरुली’ और मलयालम श्रेणी में जयराज की ‘हसयम’ शामिल है.

31 अक्टूबर 2020 तक इस महोत्सव के लिए एंट्री ली गई हैं.

सौजन्य: PTI

Published - February 9, 2021, 06:11 IST