Valentine's Day: अपने पार्टनर को दें ये 3 फाइनेंशियल गिफ्ट

Valentine's Day: जब दौर नया है तो क्यों चॉकलेट, फूल और परफ्यूम जैसे पुराने गिफ्ट्स पर खर्च करें, जब ज्यादा फायदे वाले फाइनेंशियल गिफ्ट्स हैं.

Valentine's Day, Financial Gifts, Gifts For Partner, Gold ETF, Gold Investments

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे, मोहब्बत का दिन, महबूब से दिल की बात कहने का दिन. और उसे तोहफों से सरप्राइज करने का दिन. जी हां, इस वैलेंटाइन डे क्या आप भी चॉकलेट, फूल, ड्रेस और परफ्यूम जैसे गिफ्ट से ही उन्हें खुश करना चाहते हैं तो ज़रा दिल को थामिए.. ये वक्त तोहफों का नहीं, खुशियों का है. अगर पसंद आए तो इन तीन आइडियाज पर गौर जरूर कीजिएगा.

पहला- सुनहरा तोहफा
अगर पहली पहली बार मोहब्ब्त हुई तो अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) सुनहरा तोहफा दीजिए, मतलब प्यार के युग की शुरुआत गोल्डन गिफ्ट के साथ यानि Gold ETF. गोल्ड ETF में सिर्फ उतने पैसे से शुरुआत करनी है, जितने में एक मूवी देखते हैं. मतलब सिर्फ 500 रुपए. आप चाहें तो इस राशि को बढ़ा सकते हैं. अब फायदे जानिए. गोल्ड में निवेश करने का डिजिटल तरीका. गोल्ड की बढ़ती कीमतों के साथ कमाई का भी मौका. 1 ग्राम सोना भी खरीद सकते हैं. फिजिकल गोल्ड की तरह इसे संभालकर भी नहीं रखना है.

इन्वेस्टोग्राफी (Investography) की फाउंडर श्वेता जैन गोल्ड ETF को एक बेहतरीन गिफ्ट मानती हैं, वे कहती हैं, “गोल्ड हमेशा के लिए निवेश है, जो हमेशा बढ़ता है और चमकता रहता है. बजट हो तो फिजिकल गोल्ड या गोल्ड ETF गिफ्ट कर सकते हैं.”

दूसरा- SIP का तोहफा
म्यूचुअल फंड में SIP- एक लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में 1 या 2 हज़ार रुपए से सिप की शुरुआत कीजिए. SIP यानि हर महीने छोटी-छोटी पेमेंट करते रहिए. इक्विटी MF या डेट MF या हायब्रिड में से कोई आप चुन सकते हैं. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर आप पार्टनर के लिए उस पैसे से ऐसा सामना खरीदेंगे जिसकी जिंदगी छोटी हो या ऐसा सामान जो आपके प्रियजनों के लिए एकमुश्त राशि इकट्ठा कर दे तो कैसा रहे? मान लीजिए अगर आप 10 साल के लिए 2000 रुपए का SIP करेंगे तो 12 परसेंट का रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 10 साल में आप इंवेस्ट करेंगे 2,40,000 और रिटर्न मिलेगा 2,24,678 यानि कुल 4 लाख 64 हजार 678 रुपए आपके पार्टनर मिलेंगे.

तीसरा- PPF का तोहफा
अगर SIP  से बेहतर आपको लंपसम इंवेस्टमेंट लगते हैं तो PPF अकाउंट अच्छा गिफ्ट है. एक साल में इसमें डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. ज़रूरी नहीं कि एक ही बार में आप पूरा पैसा डालें, बल्कि जो आपकी पॉकेट में संभव हो उतना हर महीने डालते रहें. और अपने पार्टनर को भी समझाएं कि वो भी इसमें कुछ पैसा इन्वेस्ट करें. 15 साल में ये अकाउंट मैच्योर होगा और इसमें आपको ब्याज भी मिलता. साथ ब्याज पर ब्याज का डबल फायदा. मान लीजिए अगर आप 15 साल तक हर साल 15,000 रुपए जमा करते हैं और इस पर 7.1% के हिसाब से ब्याज मिलता है तो आपके खाते में 2 लाख 25 हजार रुपए का निवेश जमा होगा और इस पर 1 लाख 81 हजार 821 रुपए का रिटर्न भी मिलेगा और वो भी टैक्स-फ्री.

तो है ना कमाल.. इस वैलेटाइन (Valentine’s Day) अपने पार्टनर को फूल और चॉकलेट से खुश न करें, बल्कि उनकी लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग करें.

Published - February 13, 2021, 01:50 IST