राजनाथ सिंह 21 फरवरी को करेंगे ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन

Hunar Haat: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस 'हुनर हाट' में देश के 31 से अधिक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 19, 2021, 03:11 IST
Hunar Haat, Rajanth At Hunar Haat. Hunar Haat Delhi, Artists At Hunar Haat

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिल्ली में 26वें ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में देश भर के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर शामिल होंगे.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया और सांसद मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित होंगे.

मंत्रालय द्वारा स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों के 26वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम के साथ 20 फरवरी से एक मार्च 2021 तक किया जा रहा है.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित देश के 31 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शानदार स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हो रहे हैं.

नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) में एक ही छत के नीचे देश के कोने-कोने के हस्तनिर्मित स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद देखने-खरीदने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि लोग ‘हुनर हाट’ के ‘बावर्चीखाने’ में देश के सभी प्रांतों-क्षेत्रों के पारम्परिक लजीज़ पकवानों का लुत्फ़ उठा सकेंगे, साथ ही देश के प्रसिद्ध कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के शानदार कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे.

Published - February 19, 2021, 03:11 IST