आम आदमी को बड़ा फायदा- अब IMPS से NPS अकाउंट में कर सकेंगे मनी ट्रांसफर

पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. अब एनपीएस (NPS) खाते में IMPS के जरिए भी कंट्रीब्यूशन कर किया जा सकेगा. इसके लिए NPS सब्सक्राइबर्स को इमीडिएट पेमेंट सिस्टम (IMPS) सुविधा दी गई है. यह उन्हें अपने बैंक खाते से एनपीएस में इंस्टेंट मनी […]

National Payment system, IMPS, Invest in NPS through IMPS, IMPS benefits

पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश करने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. अब एनपीएस (NPS) खाते में IMPS के जरिए भी कंट्रीब्यूशन कर किया जा सकेगा. इसके लिए NPS सब्सक्राइबर्स को इमीडिएट पेमेंट सिस्टम (IMPS) सुविधा दी गई है. यह उन्हें अपने बैंक खाते से एनपीएस में इंस्टेंट मनी ट्रांसफर को सक्षम बनाता है. यह सुविधा 1 मार्च 2021 से लागू हो चुकी है. इससे एनपीएस सब्सक्राइबर्स को उसी दिन के निवेश का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.

पिछले साल पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए पेमेंट का नया तरीका डायरेक्ट रेमिटेंस (D-Remit) शुरू किया था. इसके तहत सब्सक्राइबर एनपीएस खाते में अपना योगदान एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के जरिए कर सकते थे.

एनपीएस एक लो कॉस्ट प्रोडक्ट है. इसमें इनकमट टैक्स एक्ट 80C & 80CCD (1B) के तहत टैक्स छूट मिलती है. बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. इसे 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया.

इंस्टेंट जमा हो जाएगा खाते में पैसा
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 10 मार्च, 2021 को जारी एक सर्कुलर में कहा, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा प्रदान की जाने वाली इंस्टेंट फंड ट्रांसफर सुविधा IMPS का उपयोग एनपीएस सब्सक्राइबर्स कर सकते हैं. वो इसके जरिए फंड में अपना योगदान दे सकते हैं. आईएमपीएस के जरिए एनपीएस खाता में पैसा तुरंत जमा हो जाएगा. IMPS मोबाइल, इंटरनेट, एटीएम और एसएमएस जैसे कई चैनलों पर रीयल-टाइम फंड ट्रांसफर सेवा प्रदान करता है.

NEFT और RTGS के मामले में डी-रीमिट सुविधा के तहत योगदान वापस होने पर पैसा ट्रांजैक्शन वाले दिन ही सब्सक्राइबर के खाते में लौट आता है. वहीं, IMPS के जरिए एनपीएस में योगदान करने पर अगर पैसा वापस होता है तो यह T+1 यानी ट्रांजैक्शन वाले दिन से एक दिन बाद सब्सक्राइबर के खाते में लौटेगा.

Published - March 12, 2021, 07:57 IST