एक पुख्ता फइनेंनशियल प्लान के लिए इन तीन गलतियों (Money Mistakes) से आपको बचना है –
पहली गलती – इंशयोरेंस को निवेश समझना
इंश्योरेंस जरूरी है लेकिन इसे निवेश समझने की गलती न करें. आपको ये महसूस हो सकता है कि एक लाइफ कवर में आप प्रीमियम देते जाते हैं और अंत में कोई रिटर्न तो आता नहीं है. फिर क्या ऐसा इंश्योरेंस नहीं लिया जाए जो कि आपको अंत में रिटर्न दें. इस तरह के एन्डॉमेंट प्लान रिटर्न तो देते हैं लेकिन लाइफ कवर अच्छा नहीं देते. और इनका प्रीमियम भी मोटा होता है. रूंगटा सिक्योरीटीज के हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं कि बेसिक टर्म प्लान जो आपको लाइफ कवर दे आपके फाइनेंनशियल प्लान का हिस्सा होना चाहिए लेकिन इसे निवेश समझने की गलती (Money Mistakes) न करें . इसे सेफ्टी नेट माने. निवेश के लिए अलग प्रोडक्ट चुनें और टर्म कवर के लिए अलग.
दूसरी गलती – सिर्फ एक तरह के निवेश में पैसे लगा देना
रूंगटा सिक्योरीटीज के हर्षवर्धन रूंगटा की राय है कि हमेशा अपने इन्वेस्टमेंट में आप जिस भी प्रोडक्ट में निवेश कर रहें उसमें एक बैलेंस रखना ज़रूरी है. अगर आप चाहते हैं कि रिटर्न महंगाई को मात दे सकें तो इक्विटी से जुडे़ इन्वेस्टमेंट रखने जरूरी है लेकिन इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा डेट में भी होना चाहिए. डेट में होने से रकम की सुरक्षा भी रहेगी. पोर्टफोलियो में अपने जोखिम के हिसाब से इक्विटी और डेट का बैलेंस रखें. अपना पूरा निवेश सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट में रखना भी एक गलती होगा (Money Mistakes).
तीसरी गलती – जल्दी रिटर्न पाने के लिए बेचैनी
निवेश को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं तो उसे वक्त देना होगा. इन्वेस्टमेंट की स्ट्रैटजी को बदलने की जल्दबाज़ी महंगी पड़ सकती है . शेयर मार्केट संबंधित निवेश में बाज़ार के ऊपर-नीचे जाने से आपको अपने निवेश को बार-बार बदलने की जरूरत नहीं है. बस धैर्य के साथ अपने लक्ष्य पर नज़र रखनी चाहिए और घबराकर या कही-सुनी पर फैसला लेना एक बड़ी गलती होगी (Money Mistakes).
रूंगटा सिक्योरीटीज के हर्षवर्धन रूंगटा के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में –